दरभंगा (केवटी): रैयाम चीनी मिल चालू करने की मांग को लेकर युवा संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं. अनशनकारी राम प्रकाश पासवान ने बताया कि उन लोगों की मांगे नहीं मानी जाएगी या लिखित समझौता नहीं दिया जाएगा. तबतक वे लोग आमरण अनशन जारी रखेंगे.
यह भी पढ़ें: CM नीतीश का तंज- 'कम से कम महागठबंधन के नेताओं ने मानव श्रृंखला की अहमियत को समझा'
तीन दिन से अनशन पर बैठे दो की तबीयत बिगड़ी
चीनी मिल चालू करने की मांग के लेकर युवा संघर्ष मोर्चा का आमरण अनशन बीते शुक्रवार को भी जारी रहा. वहीं, अनशन पर बैठे जमरीह पासवान और महाराज दास की तबीयत बिगड़ने लगी है. इधर अनशनकारियों के स्वास्थ्य को बिगड़ता देख स्थानीय बीडीओ महताब आलम, सीओ अजीत कुमार प्रदर्शन स्थल पर जाकर अनशनकारियों से मिले.
यह भी पढ़ें: आम बजट से पहले बोले बांका के किसान, अबकी बार खेतों तक पानी पहुंचा दो सरकार
वहीं, अनशनकारियों के समर्थन में पहुंचे युवा नेता रोशन मिश्रा ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया. साथ ही सरकार से जल्द से जल्द रैयाम चीनी मिल खुलवाने की मांग की.