ETV Bharat / state

भयानक विस्फोट से दरभंगा में मकान ध्वस्त, तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल - भीषण विस्फो

दरभंगा में भयानक विस्फोट के बाद आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना के बाद पहले विवि थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद आनन-फानन में सिटी एसपी योगेंद्र कुमार और सदर एसडीपीओ अनोज कुमार भी पहुंचे.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 9:37 PM IST

दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर मोहल्ले के एक मकान में भीषण विस्फोट की वजह से मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया. साथ ही आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए. विस्फोट इतना भयानक था कि उसकी गूंज तीन किमी दूर तक सुनाई पड़ी. इसमें घर के तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि आसपास के कुछ अन्य लोगों को भी चोटें आईं है. सभी को इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया.

दरभंगा
विस्फोट के बाद का मंजर

विस्फोट के बाद आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई. मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने बम बनाने के दौरान हादसा होने की आशंका जताई है. घटना की सूचना के बाद पहले विवि थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद आनन-फानन में सिटी एसपी योगेंद्र कुमार और सदर एसडीपीओ अनोज कुमार भी पहुंचे. पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी है. मामले में जिस मकान में विस्फोट हुआ उसी परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, परिवार के अन्य सदस्य फरार हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बम बनाने के दौरान हुआ हादसा'
स्थानीय सोनू कुमार मिश्रा ने कहा कि ये नजीर मियां नामक व्यक्ति का मकान है. ये परिवार रिहायशी इलाके में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम करता था. वहीं, आज हुए विस्फोट में यह मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया. साथ ही आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए. इससे लगता है कि मकान में पटाखे के बजाए बम बनाने का काम शुरू हो चुका था. जब विस्फोट हुआ तब मकान में केवल बच्चे थे. इसमें तीन बच्चे घायल हुए हैं. जबकि आसपास के कई लोग भी चोटिल हुए हैं. जिन्हें डीएमसीएच ले जाया गया है.

दरभंगा
पटाखे का साक्ष्य

'बख्शा नहीं जाएगा अपराधी'
वहीं, मौके पर पहुंचे नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि ये बहुत बड़ा विस्फोट था. इसमें एक दर्जन से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. जिसमें बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हो सकता था. पटाखा या बम बनाने के दौरान हादसा हुआ, इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. सुशासन की सरकार में कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा.

'जल्द कर लिया जाएगा मामले का खुलासा'
घटना की जांच करने पहुंचे सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि घटना स्थल पर जो प्रारंभिक साक्ष्य मिले हैं. उन्हें देखकर लगता है कि सुतली बम से ये विस्फोट हुआ है. उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम को अनुसंधान के लिए बुलाया गया है. जांच के बाद ही स्प्ष्ट हो पाएगा कि विस्फोट की वजह क्या थी. मामले में इसी परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तारी कर उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर मोहल्ले के एक मकान में भीषण विस्फोट की वजह से मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया. साथ ही आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए. विस्फोट इतना भयानक था कि उसकी गूंज तीन किमी दूर तक सुनाई पड़ी. इसमें घर के तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि आसपास के कुछ अन्य लोगों को भी चोटें आईं है. सभी को इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया.

दरभंगा
विस्फोट के बाद का मंजर

विस्फोट के बाद आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई. मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने बम बनाने के दौरान हादसा होने की आशंका जताई है. घटना की सूचना के बाद पहले विवि थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद आनन-फानन में सिटी एसपी योगेंद्र कुमार और सदर एसडीपीओ अनोज कुमार भी पहुंचे. पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी है. मामले में जिस मकान में विस्फोट हुआ उसी परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, परिवार के अन्य सदस्य फरार हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बम बनाने के दौरान हुआ हादसा'
स्थानीय सोनू कुमार मिश्रा ने कहा कि ये नजीर मियां नामक व्यक्ति का मकान है. ये परिवार रिहायशी इलाके में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम करता था. वहीं, आज हुए विस्फोट में यह मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया. साथ ही आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए. इससे लगता है कि मकान में पटाखे के बजाए बम बनाने का काम शुरू हो चुका था. जब विस्फोट हुआ तब मकान में केवल बच्चे थे. इसमें तीन बच्चे घायल हुए हैं. जबकि आसपास के कई लोग भी चोटिल हुए हैं. जिन्हें डीएमसीएच ले जाया गया है.

दरभंगा
पटाखे का साक्ष्य

'बख्शा नहीं जाएगा अपराधी'
वहीं, मौके पर पहुंचे नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि ये बहुत बड़ा विस्फोट था. इसमें एक दर्जन से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. जिसमें बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हो सकता था. पटाखा या बम बनाने के दौरान हादसा हुआ, इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. सुशासन की सरकार में कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा.

'जल्द कर लिया जाएगा मामले का खुलासा'
घटना की जांच करने पहुंचे सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि घटना स्थल पर जो प्रारंभिक साक्ष्य मिले हैं. उन्हें देखकर लगता है कि सुतली बम से ये विस्फोट हुआ है. उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम को अनुसंधान के लिए बुलाया गया है. जांच के बाद ही स्प्ष्ट हो पाएगा कि विस्फोट की वजह क्या थी. मामले में इसी परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तारी कर उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.