ETV Bharat / state

Darbhanga News : तेज आवाज के साथ गिरा हाईस्कूल का गेट, बच्ची की दबकर मौत - दरभंगा में गिरा स्कूल का दरवाजा

बिहार के दरभंगा में स्कूल के गेट में लगे लोहे का दरवाजा गिरने (School Door Collapse In Darbhanga) से एक बच्ची की जान चली गई. घटना नगर थाना क्षेत्र में स्थित राज हाईस्कूल की है. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोग मुआवजे की मांग करने लगे. हालंकि पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत करा दिया है.

दरभंगा में स्कूल का दरवाजा गिरने से बच्ची की मौत
दरभंगा में स्कूल का दरवाजा गिरने से बच्ची की मौत
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 12:50 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र के हसन चौक स्थित राज हाई स्कूल में मंगलवार की शाम तेज आवाज के साथ लोहे का गेट टूट कर गिर गया. इसकी चपेट में आने से एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई (Girl child died due to collapse of school door). जबकि कई बच्चे बाल-बाल बच गए. घटना के बाद आसपास से काफी संख्या में लोग जुट गए और काफी मशक्कत के बाद लोहे के गेट को हटाया गया. लेकिन तब तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी.

ये भी पढ़ें- कैमूर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 5 वर्षीय बच्ची को रौंदा, मौके पर हुई मौत

लोहे का दरवाजा गिरने से बच्ची की मौत: घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय लोग घटना के बाद आक्रोशित होकर सड़क जाम कर सभी दोषियों पर कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे. आक्रोशित लोगों ने देखते ही देखते सड़क को जाम कर सड़क पर आगजनी कर दिया और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें भी आक्रोश का सामना करना पड़ा.

"स्कूल संचालन के समय अगर यह गेट टूट कर गिरता तो कई बच्चों की जान चली जाती. लेकिन यह संयोग था कि घटना शाम के वक्त घटी. इसीलिए कोई बड़ी घटना नहीं घटी."- सुरेश पंडित, स्थानीय

"मेरे देवर सुनील राम की 4 वर्षीय बेटी माही स्कूल के गेट के पास खड़ी थी. पास में ही कुछ बच्चे खेल भी रहे थे. इसी बीच स्कूल का भारी-भरकम लोहे का गेट टूट कर नीचे गिर गया. जब तक माही कुछ समझ पाती उससे पहले वह गेट के नीचे दब गई. अन्य बच्चे चिल्लाकर इधर-उधर भागने लगे. अफरा-तफरी के बीच स्थानीय लोगों की मदद से गेट को उठाया गया. इसके बाद खून से लथपथ बच्ची को उठाकर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया."- प्रमिला देवी, मृतिका की चाची

चार वर्ष पहले हुआ था गेट का निर्माण: बताते चलें कि राज स्कूल का इस गेट का निर्माण 4 वर्ष पहले दो लाख 34 हजार रुपया से करवाया गया था. लेकिन उसे बनाते वक्त गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया. जिसके वजह से भारी-भरकम गेट टूट गया और स्कूल के सामने स्थित मखनाही पोखर मोहल्ला निवासी सुनील राम की चार वर्षीय माही की जान चली गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र के हसन चौक स्थित राज हाई स्कूल में मंगलवार की शाम तेज आवाज के साथ लोहे का गेट टूट कर गिर गया. इसकी चपेट में आने से एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई (Girl child died due to collapse of school door). जबकि कई बच्चे बाल-बाल बच गए. घटना के बाद आसपास से काफी संख्या में लोग जुट गए और काफी मशक्कत के बाद लोहे के गेट को हटाया गया. लेकिन तब तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी.

ये भी पढ़ें- कैमूर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 5 वर्षीय बच्ची को रौंदा, मौके पर हुई मौत

लोहे का दरवाजा गिरने से बच्ची की मौत: घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय लोग घटना के बाद आक्रोशित होकर सड़क जाम कर सभी दोषियों पर कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे. आक्रोशित लोगों ने देखते ही देखते सड़क को जाम कर सड़क पर आगजनी कर दिया और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें भी आक्रोश का सामना करना पड़ा.

"स्कूल संचालन के समय अगर यह गेट टूट कर गिरता तो कई बच्चों की जान चली जाती. लेकिन यह संयोग था कि घटना शाम के वक्त घटी. इसीलिए कोई बड़ी घटना नहीं घटी."- सुरेश पंडित, स्थानीय

"मेरे देवर सुनील राम की 4 वर्षीय बेटी माही स्कूल के गेट के पास खड़ी थी. पास में ही कुछ बच्चे खेल भी रहे थे. इसी बीच स्कूल का भारी-भरकम लोहे का गेट टूट कर नीचे गिर गया. जब तक माही कुछ समझ पाती उससे पहले वह गेट के नीचे दब गई. अन्य बच्चे चिल्लाकर इधर-उधर भागने लगे. अफरा-तफरी के बीच स्थानीय लोगों की मदद से गेट को उठाया गया. इसके बाद खून से लथपथ बच्ची को उठाकर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया."- प्रमिला देवी, मृतिका की चाची

चार वर्ष पहले हुआ था गेट का निर्माण: बताते चलें कि राज स्कूल का इस गेट का निर्माण 4 वर्ष पहले दो लाख 34 हजार रुपया से करवाया गया था. लेकिन उसे बनाते वक्त गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया. जिसके वजह से भारी-भरकम गेट टूट गया और स्कूल के सामने स्थित मखनाही पोखर मोहल्ला निवासी सुनील राम की चार वर्षीय माही की जान चली गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.