दरभंगा: नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने बीजेपी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. ऐसे ही एका कार्यकर्ता में दरभंगा के रामदयाल ठाकुर उर्फ भगत जी भी हैं. उनपर पीएम मोदी दिवानगी सिर चढ़कर बोलती है. वे मिथिला यूनिवर्सिटी के गेट पर एक झोपड़ी में दाढ़ी-हजामत बना कर रोजी-रोटी चलाते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण के अगले दिन 31 मई से मुफ़्त में दाढ़ी बनाना शुरू कर दिया है. वे तीन जून तक करीब सवा सौ लोगों की मुफ्त दाढ़ी बना चुके हैं.
'मोदी का दोबारा पीएम बनना देश के लिये शुभ'
ईटीवी संवाददाता ने जब उनसे इस बारे में जानना चाहा तो रामदयाल ने कहा कि वे मोदी जी के बहुत बड़े फैन हैं. उन्हें लगता है कि मोदी का दोबारा पीएम बनना देश के लिये शुभ है. उन्होंने कहा कि वे एक दिन पीएम मोदी से दिल्ली में उनके आवास पर जाकर मिलना चाहते हैं. वे विकास का संदेश लेकर जाएंगे.
500 रुपये कमाते हैं रामदयाल
अपने रोजगार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे गरीब आदमी हैं. दाढ़ी-हजामत बनाकर ज़्यादा से ज़्यादा 500 रुपये कमा लेते हैं. मुफ्त में दाढ़ी बनाने से उनका नुकसान हो रहा है. परिवार कैसे चलेगा, ये सवाल पूछने पर वे कहते हैं कि भगवान सब पूरा करेंगे. उनका कहना है कि मोदी के लिये ऐसा कर वे देशभक्ति का परिचय दे रहे हैं.
दिल्ली तक संदेश पहुंचाने की हो रही बात
दुकान पर आए एक ग्राहक मो. रिज़वानुल्लाह ने कहा कि रामदयाल गरीब आदमी हैं. ये मोदी के दोबारा पीएम बनने की खुशी मुफ्त में लोगों की दाढ़ी बनाकर मना रहे हैं. ये बहुत बड़ी बात है. ये संदेश दिल्ली तक पहुंचना चाहिये.