दरभंगा: रविवार की सुबह कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा मच गया. दरअसल मामला ऑनलाइन ठगी का था. बिहार इंटरनेशनल मैराथन दौड़ के नाम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया गया था. जिसमें जिले, राज्य और देश के विभिन्न राज्यों से युवक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर रविवार को मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए दरभंगा पहुंचे थे. यहां पहुंचते ही आयोजक का पता नहीं मिलने पर युवकों को आभास हुआ कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए हैं. जिसके बाद युवकों ने जमकर बवाल काटा.
स्थिति को किया गया कंट्रोल
इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में कई नेता के नाम भी सामने आ रहे हैं. इस मामले पर नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह कुछ युवक हंगामा कर रहे थे. जैसे ही इसकी सूचना उन्हें मिली तो उन्होंने दंगा बल और सीआईटी बल को वहां जाने का आदेश दिया. जिसके बाद वहां स्थिति को कंट्रोल में कर लिया गया.
जांच में जुटी पुलिस
योगेंद्र कुमार ने बताया कि कोई आयोजक है, जिसने बिहार इंटरनेशनल मैराथन दौड़ का आयोजन किया था. इसके लिए परमिशन लेनी होती है. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. रविवार की सुबह बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठी हो गई. जब पुलिस वहां पहुंची. तो आयोजक वहां से भाग खड़े हुए. ऐसे में मैराथन में भाग लेने आए युवकों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने पंडाल में आग लगा दी और जमकर बवाल काटा. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी. फिलहाल आयोजकों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.