दरभंगाः केन्द्र सरकार के पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने गुरुवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने लोगों से 19 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील की. उन्होंने लोगों से अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही. जिससे सरकार की ओर से चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना सफल हो.
जल जीवन हरियाली अभियान महत्वपूर्ण
मो.अली अशरफ फातमी ने कहा कि पर्यावरण के बढ़ते दुष्प्रभाव को कम करने के लिए यह अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण है. यह सभी के जीवन से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण में हो रहे परिवर्तन से पूरी दुनिया को खतरा है. बदलते पर्यावरण के चलते तरह-तरह की बीमारियां सामने आ रही हैं. हमें पीने के लिए अच्छा पानी और शुद्ध हवा नहीं मिल रहा है. यह सब जल जीवन हरियाली अभियान के तहत ही संभव है.
फातमी ने 19 जनवरी को 11:30 बजे से 12 बजे तक सगे संबंधियों के साथ आधा घंटा खड़ा होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. उन्होंने अभियान को आने वाली पीढ़ी के लिए जरूरी बताया. मानव श्रृंखला में भाग लेकर हम देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में यह संदेश दें कि बिहार के लोग पर्यावरण को लेकर कितने जागरूक हैं.