दरभंगा: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर पूर्व सांसद कीर्ति आजाद (Former MP Kirti Azad ) ने केंद्र सरकार (Central Government) पर सियासी हमला किया है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार (PM Narendra Modi) कोविड वैश्विक महामारी (Covid Pandemic) में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाकर आमजन को मुश्किल में डाल रही है. कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर से अधिक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने दिया धरना
उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के कार्यकाल में जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें औसतन 127 डॉलर प्रति बैरल थी, तब पेट्रोल-डीजल की कीमत औसतन 67-70 रुपये के बीच थी.
अब जब अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल की कीमत औसतन 71 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है. इसके वाबजूद पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही है. केंद्र सरकार पहले से परेशान जनता को और परेशान कर रही है.
मंहगाई से जनता परेशान
कीर्ति आजाद ने कहा कि एक तरफ आम आदमी कोरोना से परेशान है. वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार महंगाई (Inflation) से उसके लिए मुश्किलें पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि देश की जनता आज कोरोना महामारी से लड़ रही है. गरीब, प्रवासी श्रमिक, दुकानदार, किसान, छोटे और मध्यम व्यवसायी और बड़ी संख्या में बेरोजगार हुए लोग इस कठिन आर्थिक मंदी और महामारी की स्थिति में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं.