ETV Bharat / state

दरभंगा: सूचनाओं के संग्रह के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का गठन, हेल्पलाइन नंबर जारी - information collection

दरंभगा में सूचनाओं के संग्रह के लिए के लिए डीएम ने जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया है. उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को केंद्र बनाया है. वहीं, जिला नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर 06272-245055 जारी किया गया है.

डीएम डॉ. त्यागराजन
डीएम डॉ. त्यागराजन
author img

By

Published : May 8, 2021, 3:38 AM IST

Updated : May 8, 2021, 6:38 AM IST

दरभंगा: लॉकडाउन के दौरान सूचनाओं को संग्रह के लिए डीएम डॉ. त्यागराजन ने जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में नियंत्रण कक्ष का गठन किया है. यह गठन तत्काल प्रभाव से 15 मई 2021 तक कार्यरत रहेंगा. वहीं, जिला नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर 06272-245055 पर पांच हंटिंग लाइन कार्य करेगा. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता मोबाइल नंबर 9473191318 को जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: दरभंगा: कोविड हेल्थ सेंटर में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, 3 पालियों में तैनाती

तीन सेट में पदाधिकारियों की गई प्रतिनियुक्ति
सेट नं- 01 आलोक राज (जिला पंचायत राज पदाधिकारी), अरूण कुमार (कार्यपालक सहायक), जिला पंचायत कार्यालय एवं रंजीत सहनी (कार्यपालक सहायक), सदर पीजीआरओ कार्यालय, सदर दरभंगा को प्रतिनियुक्त किया गया है.

सेट नं- 02 सादुल हसन खां (भूमि सुधार उप समाहर्ता), अविनाश कुमार (कार्यपालक सहायक), पीजीआरओ कार्यालय सदर एवं नीतीश कुमार (कार्यपालक सहायक), जिला पीजीआरओ कार्यालय, दरभंगा को प्रतिनियुक्त किया गया है.

सेट नं- 03 रिजवान अहमद (जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी), आशिष कुमार, (कार्यपालक सहायक), जिला पी.जी.आर ओ. एवं सुनील कुमार मेहता (डाटा ऑपरेटर), जिला निर्वाचन कार्यालय, दरभंगा को प्रतिनियुक्त किया गया है.

ससमय उपस्थित होकर दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश
इसके लिए डीएम डॉ. त्यागराजन तीन पालियों में यथा - पहली पाली पूर्वाह्न 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक, दूसरी पाली अपराह्न 02 बजे से रात 10 बजे तक और तीसरी पाली रात 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को अपने निर्धारित समय के अनुसार अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित होकर अपना दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया है.

दरभंगा: लॉकडाउन के दौरान सूचनाओं को संग्रह के लिए डीएम डॉ. त्यागराजन ने जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में नियंत्रण कक्ष का गठन किया है. यह गठन तत्काल प्रभाव से 15 मई 2021 तक कार्यरत रहेंगा. वहीं, जिला नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर 06272-245055 पर पांच हंटिंग लाइन कार्य करेगा. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता मोबाइल नंबर 9473191318 को जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: दरभंगा: कोविड हेल्थ सेंटर में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, 3 पालियों में तैनाती

तीन सेट में पदाधिकारियों की गई प्रतिनियुक्ति
सेट नं- 01 आलोक राज (जिला पंचायत राज पदाधिकारी), अरूण कुमार (कार्यपालक सहायक), जिला पंचायत कार्यालय एवं रंजीत सहनी (कार्यपालक सहायक), सदर पीजीआरओ कार्यालय, सदर दरभंगा को प्रतिनियुक्त किया गया है.

सेट नं- 02 सादुल हसन खां (भूमि सुधार उप समाहर्ता), अविनाश कुमार (कार्यपालक सहायक), पीजीआरओ कार्यालय सदर एवं नीतीश कुमार (कार्यपालक सहायक), जिला पीजीआरओ कार्यालय, दरभंगा को प्रतिनियुक्त किया गया है.

सेट नं- 03 रिजवान अहमद (जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी), आशिष कुमार, (कार्यपालक सहायक), जिला पी.जी.आर ओ. एवं सुनील कुमार मेहता (डाटा ऑपरेटर), जिला निर्वाचन कार्यालय, दरभंगा को प्रतिनियुक्त किया गया है.

ससमय उपस्थित होकर दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश
इसके लिए डीएम डॉ. त्यागराजन तीन पालियों में यथा - पहली पाली पूर्वाह्न 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक, दूसरी पाली अपराह्न 02 बजे से रात 10 बजे तक और तीसरी पाली रात 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को अपने निर्धारित समय के अनुसार अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित होकर अपना दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया है.

Last Updated : May 8, 2021, 6:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.