ETV Bharat / state

दरभंगा में बाढ़ से 15 प्रखंड के 20 लाख लोग हुए प्रभावित, राहत कार्य जारी: DM - बाढ़ पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा

दरभंगा में पानी से घिरे गांवों में अब तक 10 हजार 760 सूखा फूड पैकेट का वितरण करवाया गया है. साथ बाढ़ में गांवों के लोगों के आवागमन और राहत कार्यों के लिए 532 नाव चलवाये जा रहे हैं. इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 10 मोटरबोट भी चलाया जा रहा है.

दरभंगा में बाढ़ से 15 प्रखंड के 20 लाख लोग हुए प्रभावित, राहत कार्य जारी: DM
दरभंगा में बाढ़ से 15 प्रखंड के 20 लाख लोग हुए प्रभावित, राहत कार्य जारी: DM
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 10:40 PM IST

दरभंगा: बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. कमला, बलान, बागमती व कोसी नदी के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के कारण जिले के 15 प्रखंड के कुल 220 पंचायत बाढ़ प्रभावित हैं, जिनमें 167 पंचायत पूर्णत और 53 पंचायत अंशिक रुप से प्रभावित हैं.

वहीं, 1024 गांव के 20 लाख 02 हजार 100 परिवार प्रभावित हुए हैं. सभी बाढ़ प्रभावित स्थानों पर 422 सामुदायिक रसोई का संचालन कर 2 लाख 51 हजार 153 लोगों को सुबह-शाम भोजन कराया जा रहा है. इसके साथ ही अस्थायी आश्रय बनाने के लिए 48 हजार 406 पॉलिथीन शीटस का वितरण करवाया जा चुका है. डीएम डॉ. त्यागराजन लगातार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की निगरानी कर रहे है.

पशु कैप में 550 पशुओं का हुआ उपचार
दरभंगा में पानी से घिरे गांवों में अब तक 10 हजार 760 सूखा फूड पैकेट का वितरण करवाया गया है. साथ बाढ़ में गांवों के लोगों के आवागमन और राहत कार्यों के लिए 532 नाव चलवाये जा रहे हैं. इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 10 मोटरबोट भी चलाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की 03 टीमें लगायी गई हैं, जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार रेकी कर बचाव एवं राहत कार्य कर रहे हैं. 180 स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर का संचालन कर 14 हजार 800 लोगों का उपचार कर निशुल्क किया गया है. पशुओं के उपचार और उनकी देखभाल के लिए 02 पशु कैप में 550 पशुओं का उपचार किया गया है.

'पीड़ित परिवारों के खाते में भेजा गया राशि'
डीएम ने कहा कि आईटी कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आज दरभंगा सदर अंचल के 03 पंचायत के 03 हजार 251, हनुमाननगर अंचल के 03 पंचायत के 02 हजार 164, जाले अंचल के 04 पंचायत के 01 हजार 691 और गौड़ाबौराम अंचल के 04 पंचायत के 06 हजार 746 पीड़ित परिवारों को पीएफएमएस के द्वारा 6 हजार की राशि भेजी गई. वहीं, बाढ़ से प्रभावित पीड़ित परिवारों को प्रति परिवार 6 रूपए की दर से कुल 03 लाख 44 हजार 339 बाढ़ से प्रभावित पीड़ित परिवारों को कुल 206 करोड़ 60 लाख 34 हजार रूपये पीएफएमएस.(पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेट सिस्टम) के माध्यम से उनके खाते में भेजने हेतु आपदा विभाग को पोर्टल के माध्यम से अग्रसारित कर दिया गया है.

‘आदेश का पालन नहीं होने पर नाव जब्त’
डॉ. त्यागराजन ने जिले में घटित होने वाली नाव दुर्घटना के मद्देनजर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सहित पूरे जिले के लिए संध्या 06 बजे से प्रातः 06 बजे तक नाव के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है. उन्होंने सभी संबंधित अंचलाधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि घाट पर, जिस स्थल से नाव परिचालन प्रारंभ होता है. वहां चौकीदार या स्थानीय कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाए, जो संध्या 06 बजे से प्रातः 06 बजे तक तथा आंधी/तेज हवा/खराब मौसम में नाव परिचालन पर रोक लगाएगें. आदेश का उल्लंघन करने वाले का नाव की जब्त किया जाएगा.

दरभंगा: बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. कमला, बलान, बागमती व कोसी नदी के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के कारण जिले के 15 प्रखंड के कुल 220 पंचायत बाढ़ प्रभावित हैं, जिनमें 167 पंचायत पूर्णत और 53 पंचायत अंशिक रुप से प्रभावित हैं.

वहीं, 1024 गांव के 20 लाख 02 हजार 100 परिवार प्रभावित हुए हैं. सभी बाढ़ प्रभावित स्थानों पर 422 सामुदायिक रसोई का संचालन कर 2 लाख 51 हजार 153 लोगों को सुबह-शाम भोजन कराया जा रहा है. इसके साथ ही अस्थायी आश्रय बनाने के लिए 48 हजार 406 पॉलिथीन शीटस का वितरण करवाया जा चुका है. डीएम डॉ. त्यागराजन लगातार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की निगरानी कर रहे है.

पशु कैप में 550 पशुओं का हुआ उपचार
दरभंगा में पानी से घिरे गांवों में अब तक 10 हजार 760 सूखा फूड पैकेट का वितरण करवाया गया है. साथ बाढ़ में गांवों के लोगों के आवागमन और राहत कार्यों के लिए 532 नाव चलवाये जा रहे हैं. इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 10 मोटरबोट भी चलाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की 03 टीमें लगायी गई हैं, जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार रेकी कर बचाव एवं राहत कार्य कर रहे हैं. 180 स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर का संचालन कर 14 हजार 800 लोगों का उपचार कर निशुल्क किया गया है. पशुओं के उपचार और उनकी देखभाल के लिए 02 पशु कैप में 550 पशुओं का उपचार किया गया है.

'पीड़ित परिवारों के खाते में भेजा गया राशि'
डीएम ने कहा कि आईटी कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आज दरभंगा सदर अंचल के 03 पंचायत के 03 हजार 251, हनुमाननगर अंचल के 03 पंचायत के 02 हजार 164, जाले अंचल के 04 पंचायत के 01 हजार 691 और गौड़ाबौराम अंचल के 04 पंचायत के 06 हजार 746 पीड़ित परिवारों को पीएफएमएस के द्वारा 6 हजार की राशि भेजी गई. वहीं, बाढ़ से प्रभावित पीड़ित परिवारों को प्रति परिवार 6 रूपए की दर से कुल 03 लाख 44 हजार 339 बाढ़ से प्रभावित पीड़ित परिवारों को कुल 206 करोड़ 60 लाख 34 हजार रूपये पीएफएमएस.(पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेट सिस्टम) के माध्यम से उनके खाते में भेजने हेतु आपदा विभाग को पोर्टल के माध्यम से अग्रसारित कर दिया गया है.

‘आदेश का पालन नहीं होने पर नाव जब्त’
डॉ. त्यागराजन ने जिले में घटित होने वाली नाव दुर्घटना के मद्देनजर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सहित पूरे जिले के लिए संध्या 06 बजे से प्रातः 06 बजे तक नाव के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है. उन्होंने सभी संबंधित अंचलाधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि घाट पर, जिस स्थल से नाव परिचालन प्रारंभ होता है. वहां चौकीदार या स्थानीय कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाए, जो संध्या 06 बजे से प्रातः 06 बजे तक तथा आंधी/तेज हवा/खराब मौसम में नाव परिचालन पर रोक लगाएगें. आदेश का उल्लंघन करने वाले का नाव की जब्त किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.