दरभंगा(केवटी): कमतौल थाना अंतर्गत तस्करों ने शराब की खेप उतारने से रोकने पर लोगों पर फायरिंग कर दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके पर चार खोखा बरामद किया. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाशी में जुट गई है.
मधपुर गांव में शराब तस्करी
कमतौल थाना क्षेत्र का निवासी राकेश कामत बीती रात अपने सहयोगी लक्ष्मी कामत के साथ स्कार्पियो से शराब उतार रहा था. उस वक्त वहां बिना नंबर प्लेट की बाइक भी खड़ी थी. दो पहिया वाहन पर चार-पांच अज्ञात लोग कार्टन रख रहे थे. इसी दौरान पत्रकार अजय अपने भाई के साथ गांव में प्रवेश कर रहे थे और तस्करों को गांव में शराब की खेप उतारते देखा.
पत्रकार के घर कई राउंड फायरिंग
वहीं, इस बात की जानकारी पुलिस को देने की बात कही. शराब तस्कर को यह बात नागवार गुजरा. उसने पत्रकार को धमकाना शुरू कर दिया. अजय के घर पर जाते ही शराब तस्कर राजा कामत और लक्ष्मी कामत ने गाली-गलौज किया और अजय के घर पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. गांव के लोगों ने इस बात का विरोध किया तो चार पहिया वाहन से अजय की दादी के पांव को कुचल दिया और कई राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गया.
आरोपी की तलाश
थानाध्यक्ष सरवर आलम ने बताया कि घटना स्थल से चार खोखा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.