दरभंगा: सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद ने लहेरियासराय थाने में कई कांडों का प्रभार नहीं सौंपने वाले लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. वहीं, नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाने में पहले से पदस्थापित इंस्पेक्टर और दरोगा द्वारा 27 कांडों का प्रभार अभी तक नहीं सौंपा गया है. इसके कारण अनुसंधान बाधित है. इस स्थिति में अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे समीक्षा बैठक
प्रभार सौंपने को लेकर कई बार दी गई सूचना
वहीं, नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समीक्षा के बाद ये पता चला कि कई पुलिस अफसर ऐसे थे जिन्होंने लंबित कांडों का प्रभार अफसरों को नहीं सौंपा था. जबकि विभागीय आदेश प्रभार सौंपने के थे. ऐसा करना घोर लापरवाही में आता है. जिसके फलस्वरूप इन लोगों के खिलाफ लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश
वहीं, नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुअनि जगदीश महतो द्वारा सबसे अधिक 2012 में दर्ज 6 कांडों का प्रभार अभी तक नहीं सौंपा गया. वहीं, पुलिस निरीक्षक राधेश्याम यादव ने तीन कांड, बृजेश पाठक दो कांड, राम किशोर शर्मा तीन कांड, पुलिस अवर निरीक्षक जगदीश महतो छह कांड, महानंद यादव एक कांड, कृष्णा चौधरी की ओर से पांच कांड का प्रभार अभी तक नहीं सौंपा गया है.
2012 में ही दर्ज हुई थी प्राथमिकी
इसके अलावा तत्कालीन अनुमंडल पुलिस अधिकारी बिरौल ने एक कांड, पुलिस अवर निरीक्षक मारकंडेय सिंह एक, निर्मल राम एक और डीएन शर्मा की ओर से 3 कांडों का प्रभार नहीं सौंपा गया है. इसमें से कई कांड ऐसे हैं जिसकी प्राथमिकी वर्ष 2012 में ही हुई थी.