दरभंगा: जाले थाना क्षेत्र के पिठरिया गांव में शुक्रवार की देर शाम दो पक्षो में हुए विवाद में चली गोली में पिता और बेटे घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान पिता मो अनवर और बेटे मो. अफजल के रूप में हुई. पिता को बाएं हाथ में और बेटे को पैर में गोली लगी है. वहीं, इलाके में गोलीबारी की घटना के बाद दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार पर फिर लगा ग्रहण, जेडीयू की शर्तें मानने को तैयार नहीं बीजेपी
मुखिया ताज और मिर्जापुर गांव के लोगो के बीच हुई नोकझोंक में चली गोली
वहीं, घायल मो. अनवर ने कहा कि घटना शाम के करीब 6 बजे की है. घर पास ही मुखिया मो. ताज और मिर्जागांव के आठ-दस लोग के बीच नोकझोंक हो रहा था. हल्ला होने के बाद मैं और मेरा बेटा दौड़कर वहां पहुंचकर बीच-बचाव कर रहे थे की एकाएक गोली चलने लगी. जिसमें हम दोनों को गोली लग गई.
यह भी पढ़ें: सारण: स्वास्थ्य कर्मी की संदिग्ध मौत, 18 जनवरी को लगी थी कोरोना वैक्सीन
स्थानीय लोगो की मदद से दोनों घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती
वहीं, मो अनवर ने कहा कि गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. जिसके बाद सभी बदमाश वहां से भाग निकले. ग्रामीणों के सहयोग से हम दोनों को जाले रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, उन्होंने कहा कि प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
'पूछताछ के क्रम में पता चला है कि ट्यूबवेल के पास मुखिया मो ताज अपनी मां के साथ गए थे. उसी वक्त गांव के कुछ लोग उनके साथ मारपीट करने लगे. हल्ला होने के बाद आस पड़ोस के लोग झगड़ा को खत्म करने के नीयत से पहुंचे. उसी क्रम में दूसरे पक्ष के द्वारा गोलीबारी शुरू हो गई. जिसमें उक्त बाप-बेटे गोली लगने से घायल हो गए. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर है. मामला दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है'.-अनोज कुमार, सदर डीएसपी