दरभंगा: कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. इससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, बेमौसम बारिश और प्रकृति की मार झेल रहे किसानों को सरकार से आर्थिक मदद की आस है.
बताया जा रहा है कि प्रकृति के प्रकोप के कारण किसानों की फसल नष्ट हो गई. पहले बाढ़ के कारण धान की फसल बर्बाद हो गई. वहीं, बेमौसम बरसात के कारण गेहूं की भी फसल खराब हो गई. इससे वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं.
'कर्जों का बढ़ गया है बोझ'
किसानों ने बताया कि लॉकडाउन के समय में भी वो जैसे तैसे कर्ज लेकर खेती कर रहे थे, लेकिन फसल बर्बाद होने से उनके ऊपर कर्जों का बोझ बढ़ गया है. उन्हें घर का खर्च उठाने में भी काफी परेशानी हो रही है. इसी कारण से उन्हें फसल क्षतिपूर्ति मुआवजे की राशि का इंतजार है.
बहुत जल्द ही मिलेगी किसानों को मुआवजा राशि
इस मामले को लेकर कृषि सलाहकार महेश कुमार ने बताया कि हनुमान नगर प्रखंड में फसल क्षतिपूर्ति के लिए किसानों की ओर से आवेदन दिए गए हैं. जिसे कृषि समन्वयक ने सत्यापित कर आगे भेज दिया है. बहुत जल्द क्षेत्र के सभी किसानों को मुआवजे की राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी.