दरभंगा: सोशल मीडिया द्वारा अफवाह फैलाने के कारण आपने कई मौतों की खबर सुनी होगी. वहीं, दरभंगा में इसके उलट एक ऐसी बानगी देखने को मिली जहां सोशल मीडिया ने घायल पशु की जान बचाने में बड़ी भूमिका निभाई है. बता दें कि दरभंगा में एक पत्रकार के फेसबुक पोस्ट ने एटीएम के केबिन में कई दिनों से फंसे घायल बछड़े की जान बचा ली है. फेसबुक पोस्ट को पढ़कर एक सामाजिक कार्यकर्ता ने पशु चिकित्सक को घटनास्थल पर ले जाकर बछड़े का इलाज करवाया. जिससे बछड़ा स्वस्थ हो गया.
मानव सेवा समिति के सदस्य उज्ज्वल कुमार ने बताया कि पत्रकार सतीश कुमार ने फेसबुक पर एटीएम केबिन में कई दिनों से फंसे चोटिल बछड़े की फोटो के साथ एक पोस्ट देखी थी. इसके बाद उन्होंने जिले के सहायक कुक्कुट पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन से संपर्क किया. और घटनास्थल पर जाकर बछड़े का इलाज करवाया. उज्ज्वल ने बताया कि इलाज के बाद बछड़ा अब एकदम स्वस्थ है.
'पशुओं के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत'
वहीं, सहायक कुक्कुट पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने कहा कि ये एक आवारा बछड़ा लगता है. जो भोजन की अभाव में काफी कमजोर हो गया है. आशंका जताते हुए उन्होंने कहा कि बारिश से बचने के लिए ये एटीएम के केबिन में भागा होगा और पांव फिसलने के कारण ये केबिन में ही गिर पड़ा. इसके बाद खड़ा न होने के कारण जख्मी हालत में बछड़ा भूखा-प्यासा यहां पड़ा हुआ था. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को पशुओं के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है.