ETV Bharat / state

पर्यावरण जागरुकता अभियान: सखी बहिनपा मिथिलानी समूह ने की प्लास्टिक छोड़ झोला के इस्तेमाल की अपील

author img

By

Published : Feb 8, 2020, 12:22 PM IST

25 हजार महिलाओं की विश्वस्तरीय ऑनलाइन ग्रुप सखी बहिनपा मिथिलानी समूह ने दो अक्टूबर से पॉलीथिन के उपयोग के खिलाफ एक अभियान छेड़ा है. इसी क्रम में लहेरियासराय में लोगों को मिथिला पेंटिंग से बने झोले का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया.

darbhanga
darbhanga

दरभंगाः शहर में बलभद्रपुर पेट्रोल पंप के पास महिलाओं के संगठन सखी बहिनपा ने जागरुकता अभियान चलाया. इसमें प्लास्टिक मुक्त परिवेश, पर्यावरण संरक्षण, मिथिला चित्रकला के प्रचार और स्वरोजगार को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर मैथिली फिल्म 'लव यू दुल्हिन' के अभिनेता विकास झा मौजूद रहे.

पॉलीथिन के उपयोग के खिलाफ अभियान
25 हजार महिलाओं की विश्वस्तरीय ऑनलाइन ग्रुप सखी बहिनपा मिथिलानी समूह ने दो अक्टूबर से पॉलीथिन के उपयोग के खिलाफ एक अभियान छेड़ा है. इसी क्रम में लहेरियासराय में लोगों को मिथिला पेंटिंग से बने झोले का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया.

पर्यावरण जागरुकता अभियान

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
मौके पर लोगों ने 50 से लेकर 250 रुपये तक के झोले की जमकर खरीदारी की. 10-18 साल के बच्चों के लिए चित्रकला कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. इसके साथ ही गीत संगीत और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति की गई.

darbhanga
मैथिली फिल्म अभिनेता विकास झा

लगाए गए खाद्य पदार्थों के स्टॉल
मिथिला पेंटिंग से बने रंग बिरंगे झोलों के स्टॉल के साथ महिलाओं ने खुद से बनाए दही-बड़े, बेसन के लड्डू, आचार, नमकीन आदि सहित खाद्य पदार्थों के स्टॉल लगाए. अभिनेता विकास झा ने भी इस पहल की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने इस झोले को अपने कार्यक्रमों में प्रमोट करने का वादा किया.

darbhanga
झोले की खरीदारी करती महिलाएं

जल प्रदूषण को लेकर वैश्विक चेतावनी
वहीं, सखी बहिनपा की सदस्य नेहा पुष्प ने कहा कि पॉलिथिन, प्लास्टिक से हमने नदी, तालाब और पोखरों का जीवन बर्बाद कर दिया है. वैश्विक चेतावनी के बाद इसे सुधारने की जरूरत है.

दरभंगाः शहर में बलभद्रपुर पेट्रोल पंप के पास महिलाओं के संगठन सखी बहिनपा ने जागरुकता अभियान चलाया. इसमें प्लास्टिक मुक्त परिवेश, पर्यावरण संरक्षण, मिथिला चित्रकला के प्रचार और स्वरोजगार को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर मैथिली फिल्म 'लव यू दुल्हिन' के अभिनेता विकास झा मौजूद रहे.

पॉलीथिन के उपयोग के खिलाफ अभियान
25 हजार महिलाओं की विश्वस्तरीय ऑनलाइन ग्रुप सखी बहिनपा मिथिलानी समूह ने दो अक्टूबर से पॉलीथिन के उपयोग के खिलाफ एक अभियान छेड़ा है. इसी क्रम में लहेरियासराय में लोगों को मिथिला पेंटिंग से बने झोले का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया.

पर्यावरण जागरुकता अभियान

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
मौके पर लोगों ने 50 से लेकर 250 रुपये तक के झोले की जमकर खरीदारी की. 10-18 साल के बच्चों के लिए चित्रकला कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. इसके साथ ही गीत संगीत और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति की गई.

darbhanga
मैथिली फिल्म अभिनेता विकास झा

लगाए गए खाद्य पदार्थों के स्टॉल
मिथिला पेंटिंग से बने रंग बिरंगे झोलों के स्टॉल के साथ महिलाओं ने खुद से बनाए दही-बड़े, बेसन के लड्डू, आचार, नमकीन आदि सहित खाद्य पदार्थों के स्टॉल लगाए. अभिनेता विकास झा ने भी इस पहल की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने इस झोले को अपने कार्यक्रमों में प्रमोट करने का वादा किया.

darbhanga
झोले की खरीदारी करती महिलाएं

जल प्रदूषण को लेकर वैश्विक चेतावनी
वहीं, सखी बहिनपा की सदस्य नेहा पुष्प ने कहा कि पॉलिथिन, प्लास्टिक से हमने नदी, तालाब और पोखरों का जीवन बर्बाद कर दिया है. वैश्विक चेतावनी के बाद इसे सुधारने की जरूरत है.

Intro:प्लास्टिक मुक्त परिवेश, पर्यावरण संरक्षण, मिथिला चित्रकला के प्रचार और स्वरोजगार को लेकर महिलाओं के संगठन सखी-बहिनपा के तत्वावधान में बलभद्रपुर पेट्रोल पम्प के निकट जागरूकता अभियान चलाया गया। मुख्य रूप से लोगों को झोरा जागरूकता अभियान से जोड़ने के लिए यह आयोजन किया गया था। इस अवसर पर 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक अलग अलग मूल्य के झोले भी लोग उत्साह के साथ खरीदारी करते नजर आए। वहीं इस अभियान को लेकर 10-18 वर्ष के बच्चों के लिए चित्रकला कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। इस दौरान गीत संगीत के साथ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की भी आकर्षक प्रस्तुति की गयी। Body:दो अक्टूबर से पॉलीथिन के उपयोग के खिलाफ छेड़ रखा है अभियान

दरअसल 25 हजार महिलाओ के विश्वस्तरीय ऑनलाइन ग्रुप सखी बहीनपा मिथिलानी समूह की महिलाओं ने महात्मा गांधी के जन्मदिवस दो अक्टूबर से पॉलीथिन के उपयोग के खिलाफ एक बड़ा अभियान छेड़ रखा है। इसी क्रम में लहेरियासराय के बलभद्रपुर में इस समूह की महिलाओं द्वारा झोरा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगो को पॉलीथिन का उपयोग बन्द करके मिथिला पेंटिंग से बने झोला का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान मिथिला पेंटिंग से बने रंग बिरंगे झोलों के स्टाल के साथ साथ महिलाओ के द्वारा स्वयं से बनाये गए दही-बड़ा, बेसन के लड्डू, आचार, नमकीन आदि सहित खाद्य पदार्थों का भी स्टाल लगाया गया था। Conclusion:मैथिली फ़िल्म कलाकार ने इस पहल की तारीफ करते हुए झोले अभियान को प्रमोट करने का किया वादा

वही मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे मैथिली फ़िल्म "लव यू दुल्हिन" के अभिनेता विकास झा ने भी इस पहल की जमकर तारीफ की तथा हर जगह इस झोले को अपने कार्यक्रमो में प्रमोट करने का वादा किया। वही उन्होंने कहा की महिलाएं पुरुषों से कम नही, परंतु सच तो ये है कि इस प्रयास से महिलाओ ने पुरुषों को कहीं पीछे छोड़ दिया है। अब पर्यावरण संरक्षण संग स्वरोजगार उपलब्ध करवाने में पुरुषों को सोचना पड़ेगा कि वे महिलाओं की बराबरी कैसे करें।

सखी-बहिनपा ग्रुप ने इस अभियान में महिलाओं से बढ-चढकर कर हिस्सा लेने की अपील

वही सखी-बहिनपा की सदस्या नेहा पुष्प ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का कहना था कि नदियों को साफ रखकर हम अपनी सभ्यता को जिंदा रख सकते है, लेकिन आज न नदियां बची और न सभ्यता। पॉलिथिन, प्लास्टिक भर-भर कर हमने नदियों, तालाबों और पोखरों का जीवन बर्बाद कर दिया। अब वैश्विक स्तर पर भी चेतावनी है कि इस पन्नी यानी पॉलिथिन को जीवन से नहीं निकाला गया तो जीवन ही हमसे निकल जाएगा। वही उन्होंने इस अवसर पर महिलाओं को बढ-चढकर हिस्सा लेने की अपील की।

Byte -------------------------

विकास झा, मैथिली फ़िल्म अभिनेता
नेहा पुष्प, सदस्या सखी-बहिनपा ग्रुप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.