दरभंगाः बिहार के दरभंगा में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने स्मार्ट मीटर को लेकर बड़ा बयान (RK Singh statement regarding smart meters) दिया है. उन्होंने कहा कि खराब स्मार्ट मीटर बदले जाएंगे. साथ ही अगर खराब मीटर के कारण जांच के दौरान ज्यादा बिल आ गया हो तो राशि रिफंड की जाएगी. स्मार्ट प्रीपेड मीटरों की जांच केंद्रीय टीम करेगी. जहां-जहां गड़बड़ी हुई होगी मीटर चेंज कराया जाएगा. आर के सिंह ने दरभंगा में पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 16 करोड़ की लागत से बनाए गए पावर ग्रिड विश्राम सदन का उद्घाटन किया. गौरतलब हो कि दरभंगा के नगर विधायक ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर में कई तरह की शिकायतों को उठाया था.
ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में बना सुपरग्रिड राष्ट्र को समर्पित, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने किया उद्घाटन
भारत बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भरः दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 16 करोड़ की लागत से बनाए गए पावर ग्रिड विश्राम सदन के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय विद्युत नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि भारत बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन गया है और अब किसी भी राज्य में बिजली की कमी नहीं है, जो भी राज्य जितना बिजली मांगता है उसे उतनी बिजली मिलती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विकास में विश्वास करती है और उसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, बिना किसी भेदभाव के विकास के कार्य को गति दिया गया है. पिछले 5 वर्षों के दौरान किए गए कार्य से भारत बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अब आत्मनिर्भर हो गया है.
विदेशों में भी बिजली सप्लाई कर रहा भारतः केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि पहले हम आवश्यकता के अनुरूप बिजली का उत्पादन नहीं कर पाते थे, लेकिन अब हम विदेशों को भी बिजली देते हैं. आज देश में 215000 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है. वहीं अब हमारी बिजली उत्पादन की स्थापित क्षमता 404000 मेगावाट की हैं. इस तरह भारत बिजली के क्षेत्र में एक आत्मनिर्भर राष्ट्र बन चुका है.
"खराब स्मार्ट मीटर बदले जाएंगे. साथ ही अगर खराब मीटर के कारण जांच के दौरान ज्यादा बिल आ गया हो तो राशि रिफंड की जाएगी. भारत आज बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर देश बन गया है" - आरके सिंह, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री