दरभंगाः कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच शहर के टावर चौक पर लगने वाली भीड़ ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी. कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इस कड़ी में नगर थाना पुलिस ने दरभंगा टावर चौक से अवैध दुकानों को हटाया. और लोगों से बेवजह बाहर नहीं निकलने की अपील की.
इसे भी पढ़ेंः हद हो गयी नीतीश जी! देखिए किस तरह बाइक पर ले जाया जा रहा शव
भीड़ कम करने की कोशिश
नगर थाना के एसआई शिव कुमार राम ने बताया कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस वजह से चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों से भीड़ कम करने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में टावर चौक पर अवैध दुकानों और ठेलों को हटाया गया है. उन्होंने कहा कि दुकानों के बड़े-बड़े होर्डिंग और साइन बोर्ड भी सड़कों पर लगाए गए थे, उसे भी हटा दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः सचिवालय के हर विभाग में कोरोना संक्रमण की इंट्री, डर के साए में काम कर रहे कर्मचारी
'मजिस्ट्रेट की तैनाती जरूरी'
एसआई ने कहा पुलिस के हटाने के कुछ दिनों बाद ही अतिक्रमणकारी दोबारा वहां काबिज़ हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि स्थायी तौर पर अतिक्रमण हटाने के लिए यहां मजिस्ट्रेट की तैनाती जरूरी है. अकेले पुलिस अतिक्रमण खाली नहीं करा सकती है.