दरभंगा: जिले के लोकसभा क्षेत्र में मतदान के प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने लोगों को प्रेरित करने का रास्ता ढूंढ निकाला है. आयोग ने एक बार फिर पत्रकार और साहित्यकार मणिकांत झा को आइकॉन बनाया है.
इसको लेकर शहर के मुख्य चौक चौराहे पर चुनाव आयोग द्वारा मणिकांत झा का होर्डिंग लगाया गया है. इसमें आइकॉन बने मणिकांत झा लोगों से लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने की अपील करते नजर आ रहे हैं. वहीं मीडिया से बात करते हुए मणिकांत झा ने कहा कि दरभंगा जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उन्हें आइकॉन के रूप में चुना गया है.
दरभंगा जिला का मतदान के प्रतिशत सबसे आगे
मणिकांत झा ने कहा कि उनका लोकसभा क्षेत्र के जनता से और मिथिला के हर नागरिकों से यही अनुरोध रहेगा की दरभंगा अपने मताधिकार का प्रयोग करके जनतंत्र को मजबूत बनाए. वह चाहते हैं कि संपूर्ण देश में दरभंगा जिला का मतदान के प्रतिशत सबसे आगे हो जाए.
मतदान के लिए किया अनुरोध
इसलिए वे मतदाता से अनुरोध कर कहना चाहते हैं कि अपने मताधिकार का प्रयोग और मतदान के दिन बूथ पर जाकर अपना मतदान अवश्य करें. साथ ही उन्होंने इस उपलब्धि के लिए निर्वाचन आयोग के प्रति आभार जताया.