ETV Bharat / state

कुशेश्वर स्थान के BDO शराब के नशे में गिरफ्तार, जमानत देने के सवाल पर प्रशासन ने साधी चुप्पी - दरभंगा पुलिस

बिरौल डीएसपी दिलीप कुमार झा ने शराब के नशे में बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. लेकिन किस वजह से बीडीओ को थाने से ही जमानत मिल गई? इस सवाल पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

BDO
BDO
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 11:38 AM IST

दरभंगा: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी की धज्जियां उनके सरकारी अफसर ही उड़ा रहे हैं. पुलिस पर इसमें सांठ-गांठ के आरोप भी लगातार लगते रहे हैं. ताजा मामला दरभंगा जिले का है. यहां कुशेश्वर स्थान के बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह को रविवार की रात शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. लेकिन बीडीओ को रात में ही कुशेश्वर स्थान थाने से जमानत भी मिल गई, जो क्षेत्र में चर्चा विषय बना हुआ है.

बताया जा रहा है कि बिरौल के डीएसपी दिलीप कुमार झा को सूचना मिली थी कि बीडीओ अपने सरकारी आवास पर ही शराब पी रहे हैं. डीएसपी ने तत्काल एक टीम जांच के लिए भेजी तो मामला सही पाया गया. उसके बाद पुलिस ने बीडीओ को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद बीडीओ को कुशेश्वर स्थान थाने से जमानत भी मिल गई.

प्रशासनिक चुप्पी उठा रहे हैं सवाल
बिरौल डीएसपी दिलीप कुमार झा ने शराब के नशे में बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. लेकिन किस वजह से बीडीओ को थाने से ही जमानत मिल गई? इस सवाल पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. वहीं, एसएसपी बाबू राम ने भी बीडीओ की जमानत पर फिलहाल कुछ नहीं कहा है.

दरभंगा: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी की धज्जियां उनके सरकारी अफसर ही उड़ा रहे हैं. पुलिस पर इसमें सांठ-गांठ के आरोप भी लगातार लगते रहे हैं. ताजा मामला दरभंगा जिले का है. यहां कुशेश्वर स्थान के बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह को रविवार की रात शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. लेकिन बीडीओ को रात में ही कुशेश्वर स्थान थाने से जमानत भी मिल गई, जो क्षेत्र में चर्चा विषय बना हुआ है.

बताया जा रहा है कि बिरौल के डीएसपी दिलीप कुमार झा को सूचना मिली थी कि बीडीओ अपने सरकारी आवास पर ही शराब पी रहे हैं. डीएसपी ने तत्काल एक टीम जांच के लिए भेजी तो मामला सही पाया गया. उसके बाद पुलिस ने बीडीओ को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद बीडीओ को कुशेश्वर स्थान थाने से जमानत भी मिल गई.

प्रशासनिक चुप्पी उठा रहे हैं सवाल
बिरौल डीएसपी दिलीप कुमार झा ने शराब के नशे में बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. लेकिन किस वजह से बीडीओ को थाने से ही जमानत मिल गई? इस सवाल पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. वहीं, एसएसपी बाबू राम ने भी बीडीओ की जमानत पर फिलहाल कुछ नहीं कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.