ETV Bharat / state

दरभंगा: कोरोना से लड़ाई में डॉ. अनुपमा झा ने PM केयर फंड में दिया 50 हजार का दान - Corona epidemic

कोरोना महामारी के समय में जिले की निजी स्कूल की निदेशिका ने पीएम केयर फंड में 50 हजार रुपये का दान दी है. उन्होंने सांसद को चेक सौंपा है. इस असवस पर सांसद ने कहा कि कोविड-19 महामारी जैसी किसी भी तरह की आपातकालीन या संकट की स्थिति से निपटने के उद्देश्य से इस फंड का गठन किया गया है.

Dr. Anupama Jha donated 50 thousand rupees to PM Care Fund in the fight against Corona
डॉ. अनुपमा झा ने पीएम केयर फंड में 50 हजार रुपये का दिया दान
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 10:20 PM IST

दरभंगा: कोरोना महामारी के दौरान देश में पीएम केयर फंड का गठन होने के बाद लगातार दान देने का सिलसिला जारी है. आपदा के इस घड़ी में "रोज पब्लिक स्कूल दरभंगा" की निदेशिका डॉ. अनुपमा झा ने पीएम केयर फंड में दान दिया. उन्होंने 50 हजार रुपये का चेक सांसद गोपाल ठाकुर को सौंपा.

इस अवसर पर सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि इस कोष में पूरी तरह से व्यक्तियों और संगठनों की ओर से दिए गए स्वैच्छिक दान की राशि जमा होती है. साथ ही सांसद ने कहा कि कोरोना संकट के समय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लिए गए हैं. जिसमें से एक पीएम केयर फंड का गठन किया जाना भी शामिल है.

आपातकाल स्थिति के लिए पीएम केयर्स एंड फंड का गठन

सांसद ने कहा कि पीएम केयर्स फंड का गठन प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी जैसी किसी भी तरह की आपातकालीन या संकट की स्थिति से निपटने के उद्देश्य किया गया है. साथ ही उससे प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए राहत कोष की शुरुआत की गई है.

कोष में इनकम टैक्‍स से 100 फीसदी मिलती है छूट
इसके अलावे सांसद ने कहा कि पीएम केयर्स फंड में दान दी गई रकम पर इनकम टैक्‍स से 100 फीसदी छूट मिलती है. पीएम केयर फंड में दान भी कंपनी अधिनियम 2013 के तहत कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) व्यय के रूप में गिना जाता है. उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स फंड को एफसीआरए के तहत भी छूट मिली है और विदेशों से दान प्राप्त करने के लिए एक अलग खाता भी खोला गया है. सांसद ने कहा कि पीएम केयर्स फंड, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की ही तरह है.

दरभंगा: कोरोना महामारी के दौरान देश में पीएम केयर फंड का गठन होने के बाद लगातार दान देने का सिलसिला जारी है. आपदा के इस घड़ी में "रोज पब्लिक स्कूल दरभंगा" की निदेशिका डॉ. अनुपमा झा ने पीएम केयर फंड में दान दिया. उन्होंने 50 हजार रुपये का चेक सांसद गोपाल ठाकुर को सौंपा.

इस अवसर पर सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि इस कोष में पूरी तरह से व्यक्तियों और संगठनों की ओर से दिए गए स्वैच्छिक दान की राशि जमा होती है. साथ ही सांसद ने कहा कि कोरोना संकट के समय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लिए गए हैं. जिसमें से एक पीएम केयर फंड का गठन किया जाना भी शामिल है.

आपातकाल स्थिति के लिए पीएम केयर्स एंड फंड का गठन

सांसद ने कहा कि पीएम केयर्स फंड का गठन प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी जैसी किसी भी तरह की आपातकालीन या संकट की स्थिति से निपटने के उद्देश्य किया गया है. साथ ही उससे प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए राहत कोष की शुरुआत की गई है.

कोष में इनकम टैक्‍स से 100 फीसदी मिलती है छूट
इसके अलावे सांसद ने कहा कि पीएम केयर्स फंड में दान दी गई रकम पर इनकम टैक्‍स से 100 फीसदी छूट मिलती है. पीएम केयर फंड में दान भी कंपनी अधिनियम 2013 के तहत कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) व्यय के रूप में गिना जाता है. उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स फंड को एफसीआरए के तहत भी छूट मिली है और विदेशों से दान प्राप्त करने के लिए एक अलग खाता भी खोला गया है. सांसद ने कहा कि पीएम केयर्स फंड, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की ही तरह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.