दरभंगा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने डीएमसीएच परिसर स्थित नवनिर्मित बीएससी नर्सिग स्कूल के छात्रावास को अधिग्रहण कर लिया है. जहां 1 से लेकर 4 फ्लोर तक 130 बेडों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. ताकि कोरोना के संक्रमित संदिग्ध मरीजों की जांच और चिकित्सा बेहतर तरीके से किया जा सके.
वहीं, आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने तैयारियों का जायजा लेते हुए अस्पताल प्रशासन को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक, अस्पताल अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
'छठ और रामनवमी का त्योहार घरों में ही रहकर मनाएं'
जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी प्रकार के आयोजन पर 50 से अधिक व्यक्तियों के जुटने पर रोक लगा दिया है. इसके साथ ही सभी सरकारी संस्थानों, स्कूल, कॉलेज, छात्रावास, कोचिग संस्थान, सिनेमा हॉल, मॉल और रेस्तरां आदि के संचालन पर पूर्ण रुप से रोक लगा दी गई है. वहीं, डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि जनता से अपील है की छठ और रामनवमी का त्योहार सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रहकर मनाएं और इस संकट की घड़ी में सभी लोगों आगे बढ़कर सहयोग करें.
'130 बेड़ो का बनाया गया है आइसोलेशन वार्ड'
डॉ. त्यागराजन ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर यहां पर आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है. सारी सुविधाओं के साथ ही वार्ड को बी पैप मशीन व अन्य उपकरणों के साथ ही छह-छह घंटे के रोस्टर पर चिकित्सकों को तैनात किया जाएगा. डीएम ने कहा कि जो लोग बाहर से आये है, उन सभी का जांच करने पर अगर उनमे लक्षण पाये जाते है, तो उनको यहां पर रखकर दवाइयों से लेकर सारी सुविधाएं देकर समुचित इलाज किया जायेगा.