ETV Bharat / state

निजी अस्पतालों के साथ DM ने की बैठक, मरीजों की इलाज और ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्त्ति पर दिए दिशा निर्देश

राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी जारी है और अस्पतालों में बेड की कमी है लिहाजा अब निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित लोगों को भर्ती किया जा रहा है. दरभंगा के जिलाधिकारी ने 16 निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक की, जिसमें मरीजों की इलाज और ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर चर्चा हुई.

Darbhanga
Darbhanga
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 4:46 PM IST

दरभंगा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल (डी.एम.सी.एच) से सम्बद्ध 16 प्रमुख निजी अस्पतालों संचालकों के साथ जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में टेली मेडिसिन सेन्टर में बैठक हुई. बैठक में डीएम कहा कि कहीं से भी ऐसी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए कि सम्बद्ध निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. जबकि अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित बेड उपलब्ध हैं.

ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्त्ति के संबंध में निजी अस्पताल के संचालकों ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्त्ति हो रही है. जिलाधिकारी ने निजी अस्पताल के संचालकों से कहा कि आप उतना ही ऑक्सीजन रखें, जितना आपके हॉस्पिटल को आवश्यकता है. आवश्यकता से अधिक ऑक्सीजन का भंडारण नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने संबंधित नोडल पदाधिकारी एवं गैस आपूर्तिकर्ता को सम्बद्ध अस्पतालों में ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्त्ति की व्यवस्था जारी रखने का निर्देश दिया.

दरभंगा में डीएम की बैठक
दरभंगा में डीएम की बैठक

ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस के 300 से ज्यादा जवान कोरोना संक्रमित, 5 की गई जान, PHQ ने जारी किए बचाव निर्देश

जिलाधिकारी ने सहायक औषधि नियंत्रक को सभी निजी अस्पतालों को रेमडेसिविर टेबलेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. बता दें कि शहरी क्षेत्र के 16 प्रमुख निजी अस्पतालों को अपने सामान्य, आईसीयू और वेंटिलेटर युक्त वार्ड में कुल बेडों में से 50 प्रतिशत बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित रखने और उन्हें अलग कर प्रॉटोकॉल के अनुसार कोरोना वार्ड बनाने के निर्देश दिये गये हैं. इसकी निगरानी के लिए अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी की अध्यक्षता में 09 सदस्यीय प्राईवेट हॉस्पिटल निगरानी कोषांग बनाया गया है, जो प्रतिदिन सभी हॉस्पिटलों में कोरोना संक्रमितों के इलाज की निगरानी और अनुश्रवण कर रही है.

दरभंगा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल (डी.एम.सी.एच) से सम्बद्ध 16 प्रमुख निजी अस्पतालों संचालकों के साथ जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में टेली मेडिसिन सेन्टर में बैठक हुई. बैठक में डीएम कहा कि कहीं से भी ऐसी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए कि सम्बद्ध निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. जबकि अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित बेड उपलब्ध हैं.

ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्त्ति के संबंध में निजी अस्पताल के संचालकों ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्त्ति हो रही है. जिलाधिकारी ने निजी अस्पताल के संचालकों से कहा कि आप उतना ही ऑक्सीजन रखें, जितना आपके हॉस्पिटल को आवश्यकता है. आवश्यकता से अधिक ऑक्सीजन का भंडारण नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने संबंधित नोडल पदाधिकारी एवं गैस आपूर्तिकर्ता को सम्बद्ध अस्पतालों में ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्त्ति की व्यवस्था जारी रखने का निर्देश दिया.

दरभंगा में डीएम की बैठक
दरभंगा में डीएम की बैठक

ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस के 300 से ज्यादा जवान कोरोना संक्रमित, 5 की गई जान, PHQ ने जारी किए बचाव निर्देश

जिलाधिकारी ने सहायक औषधि नियंत्रक को सभी निजी अस्पतालों को रेमडेसिविर टेबलेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. बता दें कि शहरी क्षेत्र के 16 प्रमुख निजी अस्पतालों को अपने सामान्य, आईसीयू और वेंटिलेटर युक्त वार्ड में कुल बेडों में से 50 प्रतिशत बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित रखने और उन्हें अलग कर प्रॉटोकॉल के अनुसार कोरोना वार्ड बनाने के निर्देश दिये गये हैं. इसकी निगरानी के लिए अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी की अध्यक्षता में 09 सदस्यीय प्राईवेट हॉस्पिटल निगरानी कोषांग बनाया गया है, जो प्रतिदिन सभी हॉस्पिटलों में कोरोना संक्रमितों के इलाज की निगरानी और अनुश्रवण कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.