दरभंगा: लॉक डाउन आदेश को प्रभावी तरिके से इन्फोर्स कराने हेतु शुक्रवार को डीएम डॉ. त्यागराजन और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने एक जिले से दूसरे जिलाे को जोड़ने वाले सीमाओ का निरिक्षण किया. साथ ही इस रास्ते से गुज़रने वाले वाहनों और व्यक्तियों की जांच की. इसी क्रम में शुक्रवार को समस्तीपुर और बेगूसराय जिले की सीमाएं, सिंघिया, जटमलपुर सम्पर्क बिंदुओं पर चेकिंग अभियान चलाया. वहीं, पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सभी छोटे बड़े मार्गों पर चेक पोस्ट बनाकर सख्ती से चेकिंग की जाए.
चेक पोस्ट बनाकर गहन चेकिंग का दिया निर्देश
डीएम डॉ. त्यागराजन ने कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु जिले के सभी प्रवेश और निकास मार्गों पर चेक पोस्ट बनाकर गहन चेकिंग करने का आदेश दिया है. साथ ही बाहर से आने जाने वाले सभी वाहनों और व्यक्तियों की निगरानी करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि यदि कोई ऐसे व्यक्ति प्रवेश करते पाये जाए तो उसकी सूचना तत्काल संबंधित प्रखंड विकास अधिकारी को दी जाए. ताकि उन्हें सीधे क्वारेंटाइन होम में प्रतिबंधित किया जा सके और उनकी स्वास्थ्य की जांच की जा सके.