दरभंगाः जीएसटी ने डेढ़ साल की अवधि में देश को आर्थिक रूप से प्रगति की तरफ बढ़ाया है. इसे और सरल बनाया जाएगा और व्यवसायियों को होने वाली दिक्कतों को दूर किया जाएगा. ये बातें दरभंगा अपर आयकर आयुक्त अशोक शर्मा ने कही. वे सोमवार को प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग संघ की ओर से आयोजित दीपावली मिलन समारोह में बोल रहे थे.
कई नेताओं ने की शिरकत
समारोह में मौजूद दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी, हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी और विधान पार्षद अर्जुन सहनी ने भी व्यवसायियों को संबोधित किया. उन्होंने व्यवसायियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने और उनका समाधान करवाने का आश्वासन दिया.
दीये जलाकर दीपावली की दी गई बधाई
कार्यक्रम में आये अतिथियों ने दीये जलाकर एक-दूसरे को दीपावली की बधाई दी. इस अवसर पर वाणिज्यकर विभाग के संयुक्त आयुक्त सौरभ सिंह और आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त देवानंद शर्मा समेत बड़ी संख्या में व्यवसायी मौजूद थे.