दरभंगा: जल जीवन हरियाली और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ 19 जनवरी को बने मानव मानव श्रृंखला का असर अब समाज मे देखने को मिल रहा है. जिसका एक ताजा उदाहरण जिले के मझौलिया गांव में देखने को मिला. जहां समाज के प्रबुद्ध लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते हुए शादी समारोह पहुंचे. बारातियो को एक-एक पौधा भेंट कर अनोखी पहल शुरू करते हुए सरकार की ओर से चलाये गए अभियान को सफल बना दिया. वहीं, दूल्हे पक्ष के लोगों ने पौधों के देखभाल का भरोसा दिया.
पर्यावरण संरक्षण का संदेश
मझौलिया गांव निवासी निरंजन चौधरी की बेटी रजनी की शादी मधुबनी जिले के शिशवार गांव निवासी आनंद कुमार झा के साथ हुई. इस अवसर पर पहुंचे बारातियों को दुल्हन पक्ष की ओर से दूल्हे सहित सभी बारातियों को पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. बता दें कि जिले में पहली बार इस तरह की अनूठी पहल लोगों के बिच चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे नारायण झा ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए सरकार और सामाजिक संस्थाएं तरह-तरह के कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक कर रही हैं.
बारातियों को भेंट किया गया पौधा
दुल्हन के चाचा मुकेश चौधरी ने कहा की आज प्रदूषण के चलते हम लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है. आने वाले समय में बढ़ते प्रदूषण से गांव में रहना मुश्किल हो सकता है. उन्होंने कहा कि शहर के लोग प्रदूषण की वजह से सांस लेने में भी मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा की हम अपनी बेटी की शादी के अवसर पर उन्हें जरूरत के सभी समान देकर विदा करते हैं. इसी तरह हमे खुद को स्वस्थ रखने के लिए पर्यावरण में शुद्धता रखना आवश्यक है. इसी उद्देश्य से बारातियों को एक-एक पौधा भेंट किया गया है.