दरभंगाः जिले में एक तालाब से एक नाबालिग लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. लड़की पिछले 15 दिनों से घर से गायब थी. उसके परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. लड़की के पिता ने अब उन्हीं चारों आरोपियों पर बेटी की हत्या की आशंका जताई है. लड़की के साथ दुष्कर्म कर हत्या की आशंका भी जताई जा रही है.
पुलिस को बनाया बंधक
उधर, शव मिलने के बाद मामले की जांच करने पहुंचे एएसआई सहित अन्य पुलिसकर्मियों को आक्रोशित लोगों ने घंटों बंधक बनाए रखा. इस क्रम में लोगों ने मुखिया प्रतिनिधि की भी पिटाई कर दी. लोगों की मांग थी कि कोई वरीय अधिकारी आकर मामले में संज्ञान लें.
आखिरकार दरभंगा एसएसपी बाबू राम घटना स्थल पर पहुंचे. एसएसपी ने मामले में दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. तब जाकर लोगों ने बंधक पुलिस कर्मियों को छोड़ा. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने दिया.
'युवक फोन पर देता था धमकी'
लड़की के पिता ने कहा कि गांव का एक युवक उनकी बेटी को काफी समय से परेशान कर रहा था. उसे पैसों की लालच देता था. इनकार करने पर स्कूल के रास्ते से उठा लेने और बहन के साथ भी बुरी हरकत करने की धमकी देता था. कुछ दिन पहले लड़की अचानक गायब हो गई. लड़की के पिता ने चार नामजद पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने एक युवक को पकड़ा और पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया.
कार्रवाई का दिलाया भरोसा
एएसआई विनय कुमार ने बताया कि शव बरामद होने की सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो लोगों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने से मना कर दिया. वहीं, एसएसपी बाबू राम ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. लड़की के पिता ने चार लोगों पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस छानबीन में जुटी थी. अब पीड़िता की हत्या का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा दुष्कर्म की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. दोषियों को बख्ता नहीं जाएगा. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.