ETV Bharat / state

मिथिला की बेटी तिश्याश्री ने दरभंगा का बढ़ाया मान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया सम्मानित - अटल मिथिला

तिश्या ने दुनिया के लोगों की सोच को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से 'ड्रीम ब्रिजेज सक्सेस' नामक पुस्तक लिखी है. जिसने उसे नई पहचान दी है. बहुमुखी प्रतिभा की धनी 19 वर्षीय तिश्या को समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों पाग, चादर और मोमेंटो से सम्मानित किया गया.

मिथिला की बेटी ने दरभंगा का बढ़ाया मान
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 10:23 AM IST

दरभंगा: मिथिला की प्रतिभा देश ही नहीं, पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रही है. इसी कड़ी में अब एक नाम और जुड़ गया है. दरअसल दरभंगा की बेटी तिश्या श्री को 18 अगस्त को नई दिल्ली में हिंदी पोस्ट मीडिया के कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल मिथिला सम्मान से सम्मानित किया है.

मिथिला की बेटी ने दरभंगा का बढ़ाया मान

पाग, चादर और मोमेंटो से किया गया सम्मानित
तिश्या ने दुनिया के लोगों की सोच को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से 'ड्रीम ब्रिजेज सक्सेस' नामक पुस्तक लिखी है. जिसने उसे नई पहचान दी है. बहुमुखी प्रतिभा की धनी 19 वर्षीय तिश्या को समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों पाग, चादर और मोमेंटो से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सांसद प्रभात झा, पद्मश्री डॉ. बीआर सेठी, सुप्रसिद्ध गायक उदित नारायण झा, सुप्रसिद्ध गायिका अलका याग्निक सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.

गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने किया था लोकार्पण
अटल मिथिला सम्मान का गौरव प्राप्त करने वाली तिश्या की पुस्तक 'ड्रीम ब्रिजेज सक्सेस' का लोकार्पण पिछले वर्ष 29 अक्टूबर को गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने राजभवन में किया था. इस पुस्तक का हर पन्ना युवाओं के लिए सकारात्मक संदेश से भरा हुआ है. इस पुस्तक के माध्यम से निराश युवाओं को सफलता का मंत्र दिया गया है. कुल मिलाकर यह पुस्तक युवाओं को नई राह दिखाने वाला बताया गया है. इसके साथ ही अवॉर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से तिश्या को नवोदित प्रतिभा अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है.

darbhanga news
अपनी किताब के साथ तिश्याश्री

संगीत और लेखन में है तिश्या की अभिरुचि
मेडिकल की पढ़ाई कर रही तिश्याश्री अल्लपट्टी निवासी डॉ. सुभाष सिंह और सुचित्रा सुमन की पुत्री हैं. तिश्या की अभिरुचि संगीत और लेखन में है. उन्होंने बताया कि सामाजिक समस्याओं पर केंद्रित उनकी दूसरी पुस्तक की रचना पर काम चल रहा है. वहीं उनकी इस सफलता से उनके माता पिता के साथ ही मिथिला में हर्ष का माहौल है. सम्मान मिलने से उत्साहित तिश्या ने कहा कि आगे भी वह अपनी लेखनी से समाज को सकारात्मक दिशा में ले जाने का प्रयास करेंगी.

दरभंगा: मिथिला की प्रतिभा देश ही नहीं, पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रही है. इसी कड़ी में अब एक नाम और जुड़ गया है. दरअसल दरभंगा की बेटी तिश्या श्री को 18 अगस्त को नई दिल्ली में हिंदी पोस्ट मीडिया के कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल मिथिला सम्मान से सम्मानित किया है.

मिथिला की बेटी ने दरभंगा का बढ़ाया मान

पाग, चादर और मोमेंटो से किया गया सम्मानित
तिश्या ने दुनिया के लोगों की सोच को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से 'ड्रीम ब्रिजेज सक्सेस' नामक पुस्तक लिखी है. जिसने उसे नई पहचान दी है. बहुमुखी प्रतिभा की धनी 19 वर्षीय तिश्या को समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों पाग, चादर और मोमेंटो से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सांसद प्रभात झा, पद्मश्री डॉ. बीआर सेठी, सुप्रसिद्ध गायक उदित नारायण झा, सुप्रसिद्ध गायिका अलका याग्निक सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.

गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने किया था लोकार्पण
अटल मिथिला सम्मान का गौरव प्राप्त करने वाली तिश्या की पुस्तक 'ड्रीम ब्रिजेज सक्सेस' का लोकार्पण पिछले वर्ष 29 अक्टूबर को गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने राजभवन में किया था. इस पुस्तक का हर पन्ना युवाओं के लिए सकारात्मक संदेश से भरा हुआ है. इस पुस्तक के माध्यम से निराश युवाओं को सफलता का मंत्र दिया गया है. कुल मिलाकर यह पुस्तक युवाओं को नई राह दिखाने वाला बताया गया है. इसके साथ ही अवॉर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से तिश्या को नवोदित प्रतिभा अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है.

darbhanga news
अपनी किताब के साथ तिश्याश्री

संगीत और लेखन में है तिश्या की अभिरुचि
मेडिकल की पढ़ाई कर रही तिश्याश्री अल्लपट्टी निवासी डॉ. सुभाष सिंह और सुचित्रा सुमन की पुत्री हैं. तिश्या की अभिरुचि संगीत और लेखन में है. उन्होंने बताया कि सामाजिक समस्याओं पर केंद्रित उनकी दूसरी पुस्तक की रचना पर काम चल रहा है. वहीं उनकी इस सफलता से उनके माता पिता के साथ ही मिथिला में हर्ष का माहौल है. सम्मान मिलने से उत्साहित तिश्या ने कहा कि आगे भी वह अपनी लेखनी से समाज को सकारात्मक दिशा में ले जाने का प्रयास करेंगी.

Intro:मिथिला की प्रतिभा देश ही नहीं पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है। इसी कड़ी में एक नाम अब और जुड़ गया, जब दरभंगा की बेटी तिश्याश्री को 18 अगस्त को नई दिल्ली में हिंदी पोस्ट मीडिया के कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल मिथिला सम्मान से सम्मानित किया। दरअसल दुनिया के लोगों की सोच को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से तिश्या द्वारा लिखित पुस्तक ड्रीम ब्रिजेज सक्सेस ने उसे नई पहचान दी है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी 19 वर्षीय डॉ तिश्या को समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों पाग चादर एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सांसद प्रभात झा, पद्मश्री डॉ बीआर सेठी, सुप्रसिद्ध गायक उदित नारायण झा, सुप्रसिद्ध गायिका अलका याग्निक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।




Body:अटल सम्मान का गौरव प्राप्त करने वाली तिश्या की पुस्तक ड्रीम ब्रिजेज सक्सेस का लोकार्पण गत वर्ष 29 अक्टूबर को गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने राजभवन में की थी। इस पुस्तक का हर पन्ना युवाओं के लिए सकारात्मक संदेश भरा हुआ है। इस पुस्तक के माध्यम से निराश युवाओं को सफलता का मंत्र दिया गया है। कुल मिलाकर यह पुस्तक युवाओं को नई राह दिखाने वाला बताया गया है। अवार्ड काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से तिश्या को नवोदित प्रतिभा अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कम उम्र में युवाओं के लिए उत्साह एवं संचार का प्रेरणा स्रोत बनने पर उन्हें यह सम्मान दिया गया है।




Conclusion:मेडिकल की पढ़ाई कर रही तिश्याश्री अल्लपट्टी निवासी डॉ सुभाष सिंह एवं सुचित्रा सुमन की पुत्री है। तिश्या की अभिरुचि संगीत एवं लेखन में है। उन्होंने बताया कि सामाजिक समस्याओं पर केंद्रित विशेष रूप से अनाथ बच्चों पर फोकस उनकी दूसरी पुस्तक की रचना पर काम चल रहा है। कोई आश्चर्य नहीं है कि बहुमुखी प्रतिभा की धनी नवोदित लेखिका अपनी नवीन रचना के माध्यम से एक और नया संदेश दे जाए। उनकी इस सफलता से उनके माता पिता के साथ ही मिथिला में हर्ष का माहौल है। सम्मान मिलने से उत्साहित तिश्या ने कहा कि आगे भी वह अपनी लेखनी से समाज को सकारात्मक दिशा में ले जाने की प्रयास करेगी। वहीं इनके द्वारा लिखित पुस्तक ड्रीम ब्रिजेज सक्सेस किताब की तारीफ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हो रही है। अपनी लेखनी के माध्यम से तिश्या ने दुनिया के लोगों की सोच को सकारात्मक दिशा में बढ़ाने का सार्थक प्रयास किया है।

Byte ----------
डॉ तिश्याश्री, लेखिका
सुचित्रा सुमन, लेखिका की मां
डॉ सुभाष सिंह, लेखिका के पिता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.