दरभंगा : कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन का पालन करवाने में जिला प्रशासन और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसके बावजूद इसका पालन सही से नहीं हो पा रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए अब शहर के कई सामाजिक कार्यकर्ता जिला प्रशासन और पुलिस की मदद कर रहे हैं. साथ ही वे शहर की सफाई और सेनेटाइजेशन में भी सहयोग कर रहे हैं.
वार्ड का करवाया सेनेटाइजेशन
ऐसी ही एक पहल शहर के वार्ड संख्या 21 में देखने को मिली, जहां सामाजिक कार्यकर्ता नवीन सिन्हा की टीम ने पुलिस के साथ पूरे वार्ड में घूम कर माइकिंग करवाई और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की. साथ ही उन्होंने अपनी टीम के माध्यम से वार्ड का भी सेनेटाइजेशन करवाया.
प्रशासन और सरकार का करें सहयोग
सामाजिक कार्यकर्ता नवीन सिन्हा ने कहा कि स्थानीय होने की वजह से उन लोगों की अपील का वार्ड के लोगों पर ज्यादा असर पड़ रहा है. इसलिए वे पुलिस के साथ माइकिंग कर रहे हैं और लोगों से लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने की अपील कर रहे हैं. साथ ही वे लोग वार्ड की नालियों में कीटनाशक का छिड़काव कर पूरे वार्ड का सेनेटाइजेशन कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना से तभी लड़ा जा सकता है, जब एक-एक व्यक्ति प्रशासन और सरकार का सहयोग करें.