ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में जुटी पुलिस, लोगों से घर में ही रहने की अपील - si shivkumar ram

लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. बेवजह सड़क पर घूमते दिख रहे लोगों को पुलिस बार-बार समझा रही है.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 1:38 PM IST

दरभंगा: कोरोना वायरस को लेकर जारी देशव्यापी लॉक डाउन का पालन करवाने में पुलिस को अभी भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. बाजारों में खरीदारी को लेकर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्ती कर रही है. बिना अनुमति के खुलने वाली दुकानों को बंद करवाना भी बड़ी समस्या है. जैसे ही पुलिस बाजार से बाहर निकलती है उनके शटर फिर खुल जाते हैं. ऐसे दुकानदारों को पुलिस ने कड़ी चेतावनी दी है.

दरभंगा की नगर थाना पुलिस ने गुदरी बाजार, मशरफ बाजार, बड़ा बाजार और टावर चौक पर अनावश्यक घूम रहे लोगों को रोक कर उन्हें कड़ी हिदायत दी. साथ ही बिना अनुमति के खुलने वाली दुकानों को भी बंद करवाया. पुलिस ने लोगों से मास्क महनने और दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

darbhanaga
दुकान बंद करवाती पुलिस

पुलिस की लोगों से अपील
नगर थाना के एसआई शिवकुमार राम ने लोगों से कहा कि वे अपने घर में ही रहें. बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें. यह बेहद खतरनाक है. उन्होंने कहा कि जब भी निकले मास्क लगा कर निकलें. साथ ही कहा कि पुलिस के लोग भी अपनी जान जोखिम में डालकर इसलिए बाहर निकल रहे हैं ताकि लोगों की जान की सुरक्षा की जा सके.

दरभंगा: कोरोना वायरस को लेकर जारी देशव्यापी लॉक डाउन का पालन करवाने में पुलिस को अभी भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. बाजारों में खरीदारी को लेकर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्ती कर रही है. बिना अनुमति के खुलने वाली दुकानों को बंद करवाना भी बड़ी समस्या है. जैसे ही पुलिस बाजार से बाहर निकलती है उनके शटर फिर खुल जाते हैं. ऐसे दुकानदारों को पुलिस ने कड़ी चेतावनी दी है.

दरभंगा की नगर थाना पुलिस ने गुदरी बाजार, मशरफ बाजार, बड़ा बाजार और टावर चौक पर अनावश्यक घूम रहे लोगों को रोक कर उन्हें कड़ी हिदायत दी. साथ ही बिना अनुमति के खुलने वाली दुकानों को भी बंद करवाया. पुलिस ने लोगों से मास्क महनने और दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

darbhanaga
दुकान बंद करवाती पुलिस

पुलिस की लोगों से अपील
नगर थाना के एसआई शिवकुमार राम ने लोगों से कहा कि वे अपने घर में ही रहें. बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें. यह बेहद खतरनाक है. उन्होंने कहा कि जब भी निकले मास्क लगा कर निकलें. साथ ही कहा कि पुलिस के लोग भी अपनी जान जोखिम में डालकर इसलिए बाहर निकल रहे हैं ताकि लोगों की जान की सुरक्षा की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.