ETV Bharat / state

दरभंगा नगर निकाय चुनाव की मतगणना खत्म, कई सीटों पर युवाओं ने मारी बाजी

दरभंगा नगर निकाय चुनाव (Darbhanga Municipal Election) की मतगणना खत्म हो चुकी है. पहले चरण में दरभंगा के चार नगर परिषद के लिए चुनाव हुआ था. इन्हीं चार निकायों के लिए आज दिनभर मतगणन हुई और विजेताओं के नाम घोषित किए गए. पढ़ें पूरी खबर..

दरभंगा नगर निकाय चुनाव की मतगणना खत्म
दरभंगा नगर निकाय चुनाव की मतगणना खत्म
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 6:45 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना समाप्त (Darbhanga municipal elections Counting over ) हो चुकी है. दरभंगा के चार नगर परिषद में मंगलवार को मतगणना संपन्न हुआ. इसमें नगर परिषद बेनीपुर, नगर पंचायत बहेड़ी, नगर पंचायत हायाघाट और नगर पंचायत कुशेश्वरस्थान पूर्वी शामिल है. मतों की गिनती बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर हुई. इस बार चुनाव में कई युवाओं ने बाजी मारी है.

ये भी पढ़ेंः BJP सांसद अजय निषाद की पत्नी को धूल चटाकर बोली ज्योत्सना- 'जिसके सिर पर ऊपर वाले का हाथ हो..'

शांतिपूर्ण चली मतगणनाः मतगणना के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजीव रौशन भी मतगणना केन्द्र पर मौजूद थे. उन्होंने वहां विधि व्यवस्था को लेकर जानकारी ली और शांतिपूर्ण मतगणना का निर्देश दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार हायाघाट में मुख्य पार्षद आतीया अंजुम पति मो. बशारत और उप मुख्य पार्षद मो. अकबर चुने गए. वहीं वार्ड दो हायाघाट से मो. सरफराज जैदी, वार्ड नंबर चार से जेबा परवीन, वार्ड पांच हायाघाट से गीता देवी, वार्ड छह हायाघाट से शबाब सिद्दीकी, वार्ड सात हायाघाट से इशरत परवीन, वार्ड आठ बेनिपुर से आनंद कुमार झा, वार्ड नौ हायाघाट से कमरे आलम, हायाघाट वार्ड 16 से विकास साह और हायाघाट वार्ड 17 से नीतीश प्रकाश विजयी हुए हैं.

बहेड़ी में मनोज लालदेव मुख्य पार्षद पद पर काबिजः बहेड़ी में मुख्य पार्षद के पद पर मनोज लालदेव और उप मुख्य पार्षद पद पर कनक चौधरी विजयी हुए हैं. बहेरी वार्ड 1 से शीला देवी, वार्ड 2 बहेरी से बैद्यनाथ यादव, वार्ड 3 बहेरी से मनोज पासवान, वार्ड 4 बहेरी से सुनील शाह, बहेरी वार्ड 5 से रूपो देवी ने जीत हासिल की है. वार्ड 6 बहेरी से मानो देवी, वार्ड 7 बहेरी से धीरज मुखिया, बहेरी वार्ड 10 से राकेश शर्मा और बहेरी वार्ड 11 से कृष्ण कुमार महतो को जीत मिली है.

बेनीपुर में मो. एकबाल बने उपमुख्य पार्षदः बेनीपुर से मुख्य पार्षद पद पर मो. एकबाल और उपमुख्य पार्षद पद पर राजीव कुमार ठाकुर विजयी हुए हैं. वार्ड 3 बेनीपुर से इंदु देवी, वार्ड 4 बेनीपुर से नित्यानंद मंडल, वार्ड 11 बेनीपुर से रंजू झा, वार्ड 12 बेनीपुर से रामसती देवी, बेनीपुर वार्ड 18 से संतोष झा विजयी हुए हैं. वहीं कुशेश्वरस्थान में मुख्य पार्षद के रूप में शत्रुघ्न पासवान और उप मुख्य पार्षद सुजीत पासवान विजयी हुए हैं.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना समाप्त (Darbhanga municipal elections Counting over ) हो चुकी है. दरभंगा के चार नगर परिषद में मंगलवार को मतगणना संपन्न हुआ. इसमें नगर परिषद बेनीपुर, नगर पंचायत बहेड़ी, नगर पंचायत हायाघाट और नगर पंचायत कुशेश्वरस्थान पूर्वी शामिल है. मतों की गिनती बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर हुई. इस बार चुनाव में कई युवाओं ने बाजी मारी है.

ये भी पढ़ेंः BJP सांसद अजय निषाद की पत्नी को धूल चटाकर बोली ज्योत्सना- 'जिसके सिर पर ऊपर वाले का हाथ हो..'

शांतिपूर्ण चली मतगणनाः मतगणना के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजीव रौशन भी मतगणना केन्द्र पर मौजूद थे. उन्होंने वहां विधि व्यवस्था को लेकर जानकारी ली और शांतिपूर्ण मतगणना का निर्देश दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार हायाघाट में मुख्य पार्षद आतीया अंजुम पति मो. बशारत और उप मुख्य पार्षद मो. अकबर चुने गए. वहीं वार्ड दो हायाघाट से मो. सरफराज जैदी, वार्ड नंबर चार से जेबा परवीन, वार्ड पांच हायाघाट से गीता देवी, वार्ड छह हायाघाट से शबाब सिद्दीकी, वार्ड सात हायाघाट से इशरत परवीन, वार्ड आठ बेनिपुर से आनंद कुमार झा, वार्ड नौ हायाघाट से कमरे आलम, हायाघाट वार्ड 16 से विकास साह और हायाघाट वार्ड 17 से नीतीश प्रकाश विजयी हुए हैं.

बहेड़ी में मनोज लालदेव मुख्य पार्षद पद पर काबिजः बहेड़ी में मुख्य पार्षद के पद पर मनोज लालदेव और उप मुख्य पार्षद पद पर कनक चौधरी विजयी हुए हैं. बहेरी वार्ड 1 से शीला देवी, वार्ड 2 बहेरी से बैद्यनाथ यादव, वार्ड 3 बहेरी से मनोज पासवान, वार्ड 4 बहेरी से सुनील शाह, बहेरी वार्ड 5 से रूपो देवी ने जीत हासिल की है. वार्ड 6 बहेरी से मानो देवी, वार्ड 7 बहेरी से धीरज मुखिया, बहेरी वार्ड 10 से राकेश शर्मा और बहेरी वार्ड 11 से कृष्ण कुमार महतो को जीत मिली है.

बेनीपुर में मो. एकबाल बने उपमुख्य पार्षदः बेनीपुर से मुख्य पार्षद पद पर मो. एकबाल और उपमुख्य पार्षद पद पर राजीव कुमार ठाकुर विजयी हुए हैं. वार्ड 3 बेनीपुर से इंदु देवी, वार्ड 4 बेनीपुर से नित्यानंद मंडल, वार्ड 11 बेनीपुर से रंजू झा, वार्ड 12 बेनीपुर से रामसती देवी, बेनीपुर वार्ड 18 से संतोष झा विजयी हुए हैं. वहीं कुशेश्वरस्थान में मुख्य पार्षद के रूप में शत्रुघ्न पासवान और उप मुख्य पार्षद सुजीत पासवान विजयी हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.