दरभंगा: शहर के कुछ ऐसे स्थान हैं जहां से गुजरना राहगीरों के लिए मुश्किलों भरा रहता है. उन स्थानों पर अब नगर निगम की नजर है. नगर निगम ऐसे स्थानों को खूबसरत बनाने के लिए तमाम प्रयास कर रहा है. जिस स्थान से लोग जल्दी निकल जाना चाहते थे, आज वही जगह लोगों को अपनी ओर खींच रही है.
ये कर दिखाया है नगर निगम के बेहतर प्रयास की बदौलत. स्थानीय निवासी इन बदबूदार और गंदगी भरे स्थानों के कायाकल्प से खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. उनका मानना है कि जहां पर पहले गंदगी थी, वहां आज पार्क बन गये हैं.
ये भी पढ़ें- दरभंगा नगर निगम की अनूठी पहल, घर-घर कंपोस्ट बनाने की देंगे ट्रेनिंग
दरभंगा नगर निगम शहर की मुख्य सड़कों के किनारे की गंदगी को साफ करा कर उसे सुंदर-सुव्यवस्थित पार्क के रूप में विकसित कर रहा है. इन पार्कों में फूल-पौधे लगाए जा रहे हैं. रात में रोशनी की व्यवस्था की जा रही है. बेंच-डेस्क लगाकर लोगों के बैठने का इंतजाम किया जा रहा है. पार्कों में स्वच्छता से संबंधित संदेश भी लिखवाए जा रहे हैं.
जो जगह अभिशाप थी वो बन गई वरदान!
स्थानीय निवासी कमलेश मिश्रा ने बताया कि नगर निगम की यह पहल सराहनीय है. उन्होंने कहा कि कर्पूरी चौक पर जिस सड़क के किनारे पार्क का निर्माण कराया गया है, वहां कभी गंदगी और बदबू से चलना दूभर था.
आज यहां खूबसूरत पार्क है. जहां लोग सुकून से बैठ सकते हैं. उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए आम लोगों को नगर निगम की मदद करनी चाहिए.
जहां पड़ी रहती थी गंदगी, वहां बने पार्क
दरभंगा नगर निगम के आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने कहा कि फिलहाल शहर के कर्पूरी चौक पर गंदी पड़ी रहने वाली सड़क के किनारे को साफ कर उसे पार्क का स्वरूप दिया गया है. इसमें फूलों की क्यारियां लगाई गई हैं. स्वयंसेवी संगठनों की मदद से बेंच-डेस्क भी लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि रात में सुनसान पड़ी रहने वाली इस सड़क के किनारे रोशनी की भी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी ही व्यवस्था शहर के दूसरे इलाकों की सड़कों के किनारे की जाएगी ताकि आगंतुक वहां सुकून से बैठ सकें.
'स्वच्छता के साथ-साथ नगर की सुंदरता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, जहां पर गंदगी रहती थी वहां पर पुराने पड़े स्थानों का रंग-रोगन कर उन्हें खूबसूरत बनाने का काम किया जा रहा है'- मनेश कुमार मीणा, आयुक्त, दरभंगा नगर निगम
स्वच्छता रैंकिंग बढ़ाने की कोशिश
नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत शहर की स्वच्छता रैंकिंग बढ़ाने की हर कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों से शहर को स्वच्छ रखने की अपील की जा रही है.
अपने आस-पास गंदगी न फैलने दें
बहरहाल ऐसे प्रयास से शहर की सुंदरता तो बढ़ेगी. साथ ही गंदगी के खात्मे से स्वस्थ्य समाज का भी निर्माण होगा. निगम अगर आगे बढ़कर ऐसी पहल करता है तो शहरवासियों को भी इस उद्देश्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. एक बात सबसे खास ये है कि सभी अगर अपने स्तर पर गंदगी फैलने से रोकें तो शहर को साफ-सुथरा बनाने में मदद मिलेगी.