ETV Bharat / state

Amrit Kalash Yatra in Delhi: "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम में शामिल होंगे दरभंगा के 38 सदस्य, विभिन्न इलाकों से एकत्रित किए मिट्टी और चावल

दरभंगा में "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के तहत "अमृत कलश यात्रा" (Amrit Kalash Yatra) निकाला गया. यह यात्रा नेहरू युवा केंद्र के 38 सदस्यों द्वारा निकाला गया. इस दौरान सदस्यों ने विभिन्न इलाकों से चावल और मिट्टी एकत्रित किया, जिसे 30 अक्टूबर को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत कलश वाटिका की स्थापना समारोह में शामिल किया जाएगा.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 1:20 PM IST

Amrit Kalash Yatra in Delhi
"मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम में शामिल होंगे दरभंगा के 38 सदस्य

दरभंगा: दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 30 और 31 अक्टूबर को "मेरी माटी मेरा देश" का दो-दिवसीय कार्यक्रम आयोजन किया गया है. इस आयोजन में 36 राज्यों और केन्द्र-शासित प्रदेशों से 20 हजार से अधिक अमृत कलश यात्री शामिल होंगे. उनके लिए विशेष रूप से समर्पित ट्रेनों, बसों और स्थानीय परिवहन की व्यव्स्था की गई है. उन्हें विभिन्न साधनों के माध्यम से 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचाया जाएगा.

इसे भी पढ़े- Amrit Kalash Yatra in Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मेरी माटी मेरा देश' के समापन समारोह में वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन से निकलेंगे: वहीं, इस यात्रा में दरभंगा के भी 38 लोग शामिल होंगे. नेहरू युवा केंद्र के 38 सदस्यों द्वारा विभिन्न इलाकों से चावल और मिट्टी एकत्रित किया जा रहा है, जिसे समारोह में शामिल किया जाएगा. बता दें कि नेहरू युवा केंद्र की टोली दरभंगा स्टेशन से आज सुबह सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर हाजीपुर पहुंचेगी और फिर वहां से पटना से दिल्ली की गाड़ी पकड़कर समारोह में शामिल होंगे.

Amrit Kalash Yatra in Delhi
"मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम में शामिल होंगे दरभंगा के 38 सदस्य

गांव से मिट्टी और चावल ले जा रहे: वहीं, कार्यक्रम को लेकर रिया कुमारी ने बताया कि मैं अपनी 38 मेंबर की टीम के साथ दिल्ली जा रही हूं. आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 30 और 31 अक्टूबर को जो "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम होने जा रहा है, इस कार्यक्रम में देशभर से लोग अपने घर और गांव से मिट्टी और चावल ले जाकर वहां पर सहयोग करेंगे. ऐसे में हम लोग भी अपने गांव और घर से चावल-मिट्टी लेकर जा रहे है.

Amrit Kalash Yatra in Delhi
"मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम में शामिल होंगे दरभंगा के 38 सदस्य

"हम लोग अलग-अलग गांव से मिट्टी और चावल एकत्रित कर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाले 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम में शामिल करेंगे." - रिया कुमारी, स्टूडेंट

30 और 31 अक्टूबर को होगा कार्यक्रम: वही मणिकांत ठाकुर ने कहा कि हमलोग नेहरू युवा केंद्र के दरभंगा जिला के सदस्य हैं। सभी प्रखंड और महाविद्यालय के एनएसएस के माध्यम से कलश में मिट्टी और चावल इकट्ठा करके दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 30 और 31 अक्टूबर को होने जा रहे समापन समारोह में जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. इस कार्यक्रम में भाग लेकर हम लोगों को काफी खुशी हो रही है.

दरभंगा: दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 30 और 31 अक्टूबर को "मेरी माटी मेरा देश" का दो-दिवसीय कार्यक्रम आयोजन किया गया है. इस आयोजन में 36 राज्यों और केन्द्र-शासित प्रदेशों से 20 हजार से अधिक अमृत कलश यात्री शामिल होंगे. उनके लिए विशेष रूप से समर्पित ट्रेनों, बसों और स्थानीय परिवहन की व्यव्स्था की गई है. उन्हें विभिन्न साधनों के माध्यम से 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचाया जाएगा.

इसे भी पढ़े- Amrit Kalash Yatra in Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मेरी माटी मेरा देश' के समापन समारोह में वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन से निकलेंगे: वहीं, इस यात्रा में दरभंगा के भी 38 लोग शामिल होंगे. नेहरू युवा केंद्र के 38 सदस्यों द्वारा विभिन्न इलाकों से चावल और मिट्टी एकत्रित किया जा रहा है, जिसे समारोह में शामिल किया जाएगा. बता दें कि नेहरू युवा केंद्र की टोली दरभंगा स्टेशन से आज सुबह सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर हाजीपुर पहुंचेगी और फिर वहां से पटना से दिल्ली की गाड़ी पकड़कर समारोह में शामिल होंगे.

Amrit Kalash Yatra in Delhi
"मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम में शामिल होंगे दरभंगा के 38 सदस्य

गांव से मिट्टी और चावल ले जा रहे: वहीं, कार्यक्रम को लेकर रिया कुमारी ने बताया कि मैं अपनी 38 मेंबर की टीम के साथ दिल्ली जा रही हूं. आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 30 और 31 अक्टूबर को जो "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम होने जा रहा है, इस कार्यक्रम में देशभर से लोग अपने घर और गांव से मिट्टी और चावल ले जाकर वहां पर सहयोग करेंगे. ऐसे में हम लोग भी अपने गांव और घर से चावल-मिट्टी लेकर जा रहे है.

Amrit Kalash Yatra in Delhi
"मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम में शामिल होंगे दरभंगा के 38 सदस्य

"हम लोग अलग-अलग गांव से मिट्टी और चावल एकत्रित कर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाले 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम में शामिल करेंगे." - रिया कुमारी, स्टूडेंट

30 और 31 अक्टूबर को होगा कार्यक्रम: वही मणिकांत ठाकुर ने कहा कि हमलोग नेहरू युवा केंद्र के दरभंगा जिला के सदस्य हैं। सभी प्रखंड और महाविद्यालय के एनएसएस के माध्यम से कलश में मिट्टी और चावल इकट्ठा करके दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 30 और 31 अक्टूबर को होने जा रहे समापन समारोह में जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. इस कार्यक्रम में भाग लेकर हम लोगों को काफी खुशी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.