दरभंगा: बिहार सरकार के सैनिक कल्याण निदेशालय द्वारा मंगलवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लालजी टंडन ने दरभंगा के आयुक्त मयंक बरबड़े को सम्मानित किया है. दरअसल, वर्ष 2017-18 में दरभंगा प्रमंडल ने सैनिक कोष में सबसे ज्यादा राशि देने का रिकार्ड बनाया है. जिसमें अकेले मधुबनी ने करीब 5 लाख 50 हजार रुपये सैनिक कल्याण कोष में दिए हैं.
आयुक्त मयंक बरबड़े ने बताया कि राष्ट्रीय रक्षा प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए सस्त्र सैनिक झंडा दिवस पर सैनिक राहत कोष का कलेक्शन होता है. जो शहीद सैनिकों के परिवार के लिए एवं भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें हमलोगों ने 10 लाख 89 हजार 460 रुपये कलेक्ट कर पूरे बिहार में दरभंगा प्रमंडल ने अपने लक्ष्य को पूरा किया है.
मीडिया से बातचीत करते आयुक्त मयंक बरबड़े
विभाग के सहयोग से हुई लक्ष्य की प्राप्ति
जिसके लिए महामहिम राज्यपाल ने दरभंगा प्रमंडल को सर्वोत्तम प्रमंडल वर्ष के लिए सम्मानित किया है. वहीं आयुक्त मयंक बरबड़े ने कहा कि मधुबनी जिले ने करीब 5 लाख 50 हजार रुपये सैनिक कल्याण कोष में जमा किए है. पूरे बिहार में अव्वल रहा. जिसके चलते दरभंगा प्रमंडल का लक्ष्य की प्राप्ति हो सकी. जिसके लिए उन्होंने सभी विभागों को शुक्रिया करते हुए कहा कि सैनिक के लिए हर संभव मदद देने में दरभंगा प्रमंडल तत्पर रहेगा.