ETV Bharat / state

अमृत महोत्सव: CRPF जवानों की साइकिल रैली दरभंगा से दिल्ली के लिए रवाना - आजादी की 75 वीं वर्षगांठ

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर पूरे देश में अमृत महोत्सव के तहत सीआरपीएफ जवान साइकिल रैली निकाल कर दिल्ली के राजघाट पहुंचने वाले हैं. साइकिल यात्रा के दौरान सीआरपीएफ जवान जिस जगह रुकते हैं, वहां उनका स्वागत होता है. दरभंगा में असम से चले जवानों को हरी झंडी दिखाकर कर दिल्ली के लिए रवाना किया गया.

अमृत महोत्वव
अमृत महोत्व
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 3:59 PM IST

दरभंगाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence) को अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तौर पर मनाने की घोषणा की है. जिसे लेकर सीआरपीएफ के जवानों ने असम के जोरहट से 31 अगस्त को साइकिल रैली (cycle rally) निकाली, जो मंगलवार देर शाम दरभंगा पहुंची. रात्रि विश्राम करके अहले सुबह ये जवान अपनी आगे की यात्रा पर निकल गए.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी पहुंचा SSB जवानों का दल, अमृत महोत्सव को लेकर असम से दिल्ली के लिए निकली है साइकिल रैली

इस रैली में सीआरपीएफ के 25 जवान शामिल हैं. जिसमें 15 जवान एक साथ साइकल रैली में शामिल होते हैं. 10 जवान रिजर्व में रहते हैं. साईकिल रैली असम, बिहार, उत्तर प्रदेश होते हुए 2 अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट पहुंचेगी और महात्मा गांधी के स्मारक राजघाट पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेगी.

देखें वीडियो

वहीं, साईकिल रैली में शामिल सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि हम लोग जनहित के साथ देशहित के लिए लोगों के बीच जनजागरण भी फैला रहे हैं. इसके अलावा आजादी के दिनों में बलिदान हुए स्वतंत्रा सेनानी को याद कर उनके बलिदान को आम लोगों के बीच शेयर करते हैं. ताकि नई पीढ़ी आजादी की कहानी के साथ देशप्रेम में शहीद होने वाले वीरों की गाथा भी जान सके.

इस अवसर पर बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सह दरभंगा के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आजादी के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव मनाने का जो प्रधानमंत्री मोदी जी ने निर्देश दिया है. उससे पूरे देशवासी गर्व महसूस कर रहे हैं. CRPF के जवानों ने साइकल रैली निकाली है और रास्ते में स्वत्रंता सेनानियों का सम्मान भी किया जा रहा है. जिससे आम लोगों में देशभक्ति को लेकर जनजागरण का संदेश भी जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः अमृत महोत्सव पर भितिहरवा गांधी आश्रम से निकली साइकिल रैली, 2 अक्टूबर को पहुंचेगी राजघाट

सीआरपीएफ के द्वारा निकाली गई साइकिल रैली को बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सह दरभंगा के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर, जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन, एसएसपी बाबूराम सहित कई जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया.

बता दें कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अमृत महोत्सव 75 सप्ताह तक पूरे देश में मनाया जाएगा. यह काम भारत सरकार के संस्कृति विभाग के माध्यम से किया जा रहा है. बिहार में भी कला संस्कृति विभाग का नोडल विभाग इस कार्य के लिए नामित है. इसी कड़ी में कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने एक वेब पोर्टल का उद्घाटन किया है.

दरभंगाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence) को अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तौर पर मनाने की घोषणा की है. जिसे लेकर सीआरपीएफ के जवानों ने असम के जोरहट से 31 अगस्त को साइकिल रैली (cycle rally) निकाली, जो मंगलवार देर शाम दरभंगा पहुंची. रात्रि विश्राम करके अहले सुबह ये जवान अपनी आगे की यात्रा पर निकल गए.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी पहुंचा SSB जवानों का दल, अमृत महोत्सव को लेकर असम से दिल्ली के लिए निकली है साइकिल रैली

इस रैली में सीआरपीएफ के 25 जवान शामिल हैं. जिसमें 15 जवान एक साथ साइकल रैली में शामिल होते हैं. 10 जवान रिजर्व में रहते हैं. साईकिल रैली असम, बिहार, उत्तर प्रदेश होते हुए 2 अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट पहुंचेगी और महात्मा गांधी के स्मारक राजघाट पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेगी.

देखें वीडियो

वहीं, साईकिल रैली में शामिल सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि हम लोग जनहित के साथ देशहित के लिए लोगों के बीच जनजागरण भी फैला रहे हैं. इसके अलावा आजादी के दिनों में बलिदान हुए स्वतंत्रा सेनानी को याद कर उनके बलिदान को आम लोगों के बीच शेयर करते हैं. ताकि नई पीढ़ी आजादी की कहानी के साथ देशप्रेम में शहीद होने वाले वीरों की गाथा भी जान सके.

इस अवसर पर बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सह दरभंगा के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आजादी के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव मनाने का जो प्रधानमंत्री मोदी जी ने निर्देश दिया है. उससे पूरे देशवासी गर्व महसूस कर रहे हैं. CRPF के जवानों ने साइकल रैली निकाली है और रास्ते में स्वत्रंता सेनानियों का सम्मान भी किया जा रहा है. जिससे आम लोगों में देशभक्ति को लेकर जनजागरण का संदेश भी जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः अमृत महोत्सव पर भितिहरवा गांधी आश्रम से निकली साइकिल रैली, 2 अक्टूबर को पहुंचेगी राजघाट

सीआरपीएफ के द्वारा निकाली गई साइकिल रैली को बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सह दरभंगा के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर, जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन, एसएसपी बाबूराम सहित कई जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया.

बता दें कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अमृत महोत्सव 75 सप्ताह तक पूरे देश में मनाया जाएगा. यह काम भारत सरकार के संस्कृति विभाग के माध्यम से किया जा रहा है. बिहार में भी कला संस्कृति विभाग का नोडल विभाग इस कार्य के लिए नामित है. इसी कड़ी में कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने एक वेब पोर्टल का उद्घाटन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.