दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला के बिरौल थाना की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चोरी की 12 मोटरसाइकिल के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के दो सदस्य भागने में सफल रहे. उनदोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधियों से मिली जानकारी का सत्यापन कराया जा रहा है.
ऐसे मिली कामयाबीः बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 23 दिसंबर की रात करीब 11ः30 बजे पुलिस टीम ने बिरौल थाना क्षेत्र के बलिया गांव में छापेमारी की. अलग अलग जगहों से 12 चोरी की गयी बाइक को बरामद किया गया. इस दौरान मोहम्मद इरफान, गौरव कुमार, मो. जमाल, मोहम्मद मजरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के आने की सूचना पर मो. अफजल और छोटू भागने में सफल रहा.
"बाइक चोर गिरोह का मास्टरमाइंड इरफान पर पहले से तीन अलग अलग कांड में बिरौल थाना में केस दर्ज है. उसकी निशानदेही पर बलिया गांव और कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के रामपुर रौता से अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया."- मनीष चंद्र चौधरी, बिरौल एसडीपीओ
पुलिस टीम को मिलेगा पुरस्कारः एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि यह मोटरसाइकिल चोर गिरोह दरभंगा के अलावा समस्तीपुर, सहरसा, मधुबनी जिला में बाइक चोरी कर अलग अलग जगह बेचता था. उन्होंने कहा कि छापेमारी टीम में शामिल बिरौल थानाधयक्ष सत्य प्रकाश झा, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक अंकित चौधरी, अखिलेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक हरेंद्र साह और बिरौल थाना के सशस्त्र बल को पुरस्कृत किया जाएगा.