दरभंगा: जिले के हनुमाननगर प्रखंड के बसुआरा में सीपीएम की ओर से धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. आयकर दायरे से बाहर सभी को 6 माह तक 7,500 रुपये प्रतिमाह देने साथ ही 10 किलो अनाज सभी परिवार को देने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को धरना दिया गया.
पार्टी के द्वारा सरकारी संपत्ति के निजीकरण पर रोक लगाने और श्रम कानून में हो रहे बदलाव वापस लेने की भी मांग की गई. साथ ही डीएमसीएच गायनिक वार्ड में लापरवाही के कारण गंगा देवी की मौत के जिम्मेवार डॉक्टरों पर कारवाई की मांग की. साथ ही मृतक परिवार को 50,00,000 रुपए मुआवजा देने की भी मांग की गई.
सरकार के सामने रखी अपनी मांग
इस अवसर पर सीपीएम प्रखंड कमेटी सचिव सुधीर पासवान ने कहा कि बड़ी संख्या में मजदूर घर वापस आए हैं. उन्हें काम नहीं दिया जा रहा है. सभी परिवार को 10 किलो प्रत्येक माह अनाज दिया जाए. उन्होंने कहा कि मनरेगा की मजदूरी 204 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए किया जाए. साथ ही मनरेगा योजना से सभी को 200 दिन काम की गारंटी मिलनी चाहिए.