ETV Bharat / state

दरभंगा: कार्यकर्ता के निधन पर CPIM ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा, परिवार को भी दी मदद - सीपीएम कार्यकर्ता जयराम पासवान का निधन

इस अवसर पर सीपीएम वक्ताओं ने कहा कि साथी जयराम काफी निडर एवं साहसी कार्यकर्ता थे. उनके सराहनीय कार्यों को पार्टी कभी भूल नहीं सकती. उनके निधन से बिरनिया इलाके में अपूरणीय क्षति हुई है. इस क्षति को पूरा करने के लिए सभी साथियों को संकल्प लेना चाहिए.

CPIM
CPIM
author img

By

Published : May 19, 2020, 5:05 PM IST

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर के बिरनिया गांव में मंगलवार को सीपीएम कार्यकर्ता जयराम पासवान के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सीपीएम प्रखंड कमेटी सदस्य रामनरेश शाह की अध्यक्षता में आयोजित संकल्प सभा में सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य ललन चौधरी, श्याम भारती जिला सचिव अविनाश ठाकुर मंटू इन सभी ने श्रद्धांजलि दी और गरीबों की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने की परिवार की मदद
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि साथी जयराम काफी निडर एवं साहसी कार्यकर्ता थे. उनके सराहनीय कार्यों को पार्टी कभी भूल नहीं सकती. उनके निधन से बिरनिया इलाके में अपूरणीय क्षति हुई है. इस क्षति को पूरा करने के लिए सभी साथियों को संकल्प लेना चाहिए. सीपीएम के पूर्व पोलितब्यूरो सदस्य, किसान सभा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव के. वर्धराजन के निधन और प्रवासी मजदूरों के घर वापसी के समय हुए निधन पर भी उन सभी मजदूरों को भी श्रद्धांजलि दिया गया. इस दौरान सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड ललन चौधरी ने बिरनिया पार्टी की ओर से इकट्ठा किए गए 35 हजार 500 रुपये और 2 क्विंटल चावल दिवंगत साथी की पत्नी को मदद स्वरूप दिया. पार्टी सदस्यों ने संकल्प लिया है कि साथी जयराम के परिवार की आगे भी मदद की जाएगी.

CPIM
शोकाकुल परिवार कीू मदद करते सीपीएम कार्यकर्ता

6 मई को सर्पदंश के कारण जयराम पासवान का निधन
बता दें कि 6 मई को सर्पदंश के कारण जयराम पासवान की मौत हो गई थी. उनके मौत के बाद परिवार में उनकी पत्नी, 2 बेटे और तीन बेटियां हैं. जयराम पासवान काफी निर्धन परिवार से आते थे और मजदूरी कर ही परिवार का भरण पोषण करते थे. सीपीएम बहादुरपुर प्रखंड सचिव रामसागर पासवान आक्रोश जाहिर करते हुए जल्द ही परिवारिक योजना का लाभ देने की मांग की है और गरीब किसान मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर 22 मई को गांव-पंचायत स्तर पर पार्टी की ओर से धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है.

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर के बिरनिया गांव में मंगलवार को सीपीएम कार्यकर्ता जयराम पासवान के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सीपीएम प्रखंड कमेटी सदस्य रामनरेश शाह की अध्यक्षता में आयोजित संकल्प सभा में सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य ललन चौधरी, श्याम भारती जिला सचिव अविनाश ठाकुर मंटू इन सभी ने श्रद्धांजलि दी और गरीबों की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने की परिवार की मदद
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि साथी जयराम काफी निडर एवं साहसी कार्यकर्ता थे. उनके सराहनीय कार्यों को पार्टी कभी भूल नहीं सकती. उनके निधन से बिरनिया इलाके में अपूरणीय क्षति हुई है. इस क्षति को पूरा करने के लिए सभी साथियों को संकल्प लेना चाहिए. सीपीएम के पूर्व पोलितब्यूरो सदस्य, किसान सभा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव के. वर्धराजन के निधन और प्रवासी मजदूरों के घर वापसी के समय हुए निधन पर भी उन सभी मजदूरों को भी श्रद्धांजलि दिया गया. इस दौरान सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड ललन चौधरी ने बिरनिया पार्टी की ओर से इकट्ठा किए गए 35 हजार 500 रुपये और 2 क्विंटल चावल दिवंगत साथी की पत्नी को मदद स्वरूप दिया. पार्टी सदस्यों ने संकल्प लिया है कि साथी जयराम के परिवार की आगे भी मदद की जाएगी.

CPIM
शोकाकुल परिवार कीू मदद करते सीपीएम कार्यकर्ता

6 मई को सर्पदंश के कारण जयराम पासवान का निधन
बता दें कि 6 मई को सर्पदंश के कारण जयराम पासवान की मौत हो गई थी. उनके मौत के बाद परिवार में उनकी पत्नी, 2 बेटे और तीन बेटियां हैं. जयराम पासवान काफी निर्धन परिवार से आते थे और मजदूरी कर ही परिवार का भरण पोषण करते थे. सीपीएम बहादुरपुर प्रखंड सचिव रामसागर पासवान आक्रोश जाहिर करते हुए जल्द ही परिवारिक योजना का लाभ देने की मांग की है और गरीब किसान मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर 22 मई को गांव-पंचायत स्तर पर पार्टी की ओर से धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.