दरभंगा: महागठबंधन के एक घटक दल सीपीआई ने जिले की जाले विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है. सीपीआई नेताओं ने जाले में आयोजित कम के दौरान यह जानकारी दी. सीपीआई के नेताओं ने कहा कि पार्टी ने इस विधानसभा सीट पर काफी पहले ही अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. विधानसभा क्षेत्र की अधिकतर पंचायतों में पार्टी ने बूथ कमेटी का गठन कर लिया है.
जाले सीपीआई का मजबूत गढ़
सीपीआई के वरीय नेता शशिकांत चौधरी ने कहा कि जाले सीपीआई का मजबूत गढ रहा है. पार्टी इस क्षेत्र का चार बार प्रतिनिधित्व कर चुकी है और चार बार मुख्य विपक्षी के तौर पर भी चुनाव में सामने आ चुकी है. इसलिए जाले महागठबंधन में उनकी स्वभाविक सीट है.
जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे कार्यकर्ता
सीपीआई के सहायक जिला मंत्री सुधीर कुमार साह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कई बैठकें कर चुकी है, जिनमें सभी 26 पंचायतों के कार्यकर्ता शामिल होकर अपनी-अपनी पंचायत की राजनीतिक तैयारी की रिपोर्टिंग और आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत विचार-विमर्श कर चुके हैं.
उन्होंने कहा कि वे पंचायतों में भी बुनियादी रूप से ग्रास रूट लेवल पर संपर्क अभियान जारी रखे हुए हैं. इस जनसंपर्क के माध्यम से वे प्रवासी मजदूरों, बेरोजगार नौजवानों-छात्रों की सूची भी घर -घर संपर्क कर तैयार कर रहे हैं. ताकि जनता के बुनियादी सवाल परटीव
चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह
वहीं, अंचल मंत्री हरेश कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह है. अधिकतर पंचायतों में अपने बूथ कमेटी का गठन कर लिया है. उन्होंने बताया कि उन्हें पूरा भरोसा है कि चुनावी मैदान में उतर कर फासिस्ट ताकतों को महागठबंधन के सहयोग से परास्त करेंगे. मौके पर जैनुल हक, प्रो. राधेश्याम मंडल, सुखदेव महतो, छात्र नेता शशीरंजन प्रताप सिंह, अवनीश कुमार सहित दर्जनों सीपीआई कार्यकर्ता मौजूद रहे.