दरभंगाः डीएमसीएच के गायनिक परिसर में सर्जरी भवन निर्माण को लेकर गतिरोध उत्पन्न हो गया है. विभागीय प्रधान सचिव के आदेश के बावजूद चयनित भूमि पर पुराने मकान को तोड़ने की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हो पाई हैं. जबकि 28 अगस्त से चयनित स्थल पर बने मकान को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू होनी थी. इसमें सबसे बड़ी बाधा जीएनएम में बने नर्स क्वार्टर को लेकर हो रही है. क्वार्टर में रह रही 22 नर्सों ने अपने रहने की व्यवस्था के बिना क्वार्टर खाली करने से साफ इंकार कर दिया है.
क्वार्टर खाली करने को तैयार नहीं नर्सेज
नर्सेज क्वार्टर में रह रहीं नर्स रेनू कुमारी ने कहा कि 28 अगस्त की तारीख देते हुए कहा गया था कि यहां पर बुलडोजर चलेगा और मेन हॉस्टल के साथ ही नर्स क्वार्टर भी टूटेगा. लेकिन हमलोग लिख कर दे चुके हैं. जब तक हमारे रहने के लिए स्थान नहीं दिया जाएगा. हम लोग हॉस्टल खाली नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर रह रही नर्स तीन शिफ्ट में ड्यूटी के साथ ही इमरजेंसी ड्यूटी भी करती हैं. दिन हो या फिर रात कोई एक्सीडेंटल केस आता है तो हम लोग तुरंत पहुंच जाते हैं. इसीलिए जब तक हमें मकान नहीं मिलेगा. हम मकान खाली नहीं करेंगे.
'खाली करने के लिए सात दिन का समय'
वहीं अस्पताल अधीक्षक डॉ. राज रंजन प्रसाद ने बताया कि 22 नर्स अभी वहां रहती हैं. उन लोगों को पहले भी खाली करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. लेकिन उन लोगों के रहने की कोई व्यवस्था नहीं हो सकी है. जिसके चलते वो वहां रह रही हैं. हमने खाली करने के लिए फिर से सात दिन का समय दिया है. उन्होंने कहा कि गायनिक परिसर में जो सर्जिकल भवन बनना है. उसके प्रोजेक्ट मैनेजर यहां आकर निर्माण स्थल का भ्रमण कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मकान उपलब्ध नहीं होने के कारण फिलहाल इन लोगों ने समय मांगा था. तो हमने 7 दिन का समय दे दिया है. उसके बाद उन्हें खाली करना ही होगा. क्योंकि वहां सर्जिकल भवन का निर्माण होना है.