दरभंगाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के देश सेवा के 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर से उन्हें बधाई संदेश(greeting message) भेजे जा रहे हैं. ये कार्यक्रम 20 दिनों तक चलेगा. इसी कड़ी में दरभंगा के विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से भी पीएम मोदी को मैथिली भाषा में हजारों की संख्या में पोस्टकार्ड पर बधाई संदेश लिखकर भेजे गए.
ये भी पढ़ेंः पटना: PM मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बीजेपी ने महिलाओं को किया सम्मानित
इस मौके पर अभियान के राज्य प्रभारी सह दरभंगा नगर के विधायक संजय सरावगी ने भी हिस्सा लिया. लोगों ने एनडीए सरकार और नरेंद्र मोदी की ओर से मिथिला को दिए गए कई तोहफों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. अभियान के राज्य प्रभारी और दरभंगा नगर के विधायक संजय सरावगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से अगले 20 दिनों तक उन्हें बधाई संदेश भेजने का अभियान शुरू किया गया है.
'यह अभियान उनकी राजनीति में रहते हुए देश सेवा के 20 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिथिला को एयरपोर्ट और एम्स की सौगात दी है. इस वजह से मिथिला के लोग बेहद खुश हैं और उन्हें उन्हें अपनी भाषा की लिपि मिथिलाक्षर में बधाई संदेश भेज रहे हैं'- संजय सरावगी, नगर विधायक
वहीं, विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि एनडीए सरकार ने ही 2003 में मैथिली को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया था.
'पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ने मिथिला को महासेतु दिया और दो भागों में विभक्त मिथिला को एक किया. इस वजह से मिथिला के लोग उनके आभारी हैं. उन्हें अपनी भाषा की लिपि मिथिलाक्षर में पोस्टकार्ड पर हजारों की संख्या में बधाई संदेश भेज कर उनके शतायु होने की कामना कर रहे हैं-' डॉ. वैद्यनाथ चौधरी बैजू, महासचिव, विद्यापति सेवा संस्थान
ये भी पढ़ेंः 71 पाउंड का केक काटकर बोले कार्यकर्ता- देश के विश्वकर्मा के रूप में हुआ है पीएम मोदी का जन्म
मिथिला की महिलाओं की ओर से बधाई संदेश देने वाली मीना झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिथिला की बहनों और बेटियों के लिए बहुत सारे काम किए हैं. यहां की मिथिला पेंटिंग बनाने वाली महिलाएं, सीकी से सामान बनाने वाली महिलाएं और पाग का काम करने वाली महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहद खुश हैं और उन्हें पोस्टकार्ड पर अपनी भाषा मिथिलाक्षर में बधाई संदेश भेज कर उनके दीर्घायु होने की कामना कर रही हैं.
बता दें कि पीएम मोदी का बीते 17 सितंबर को जन्मदिन था. उनके जन्मदिन को कई राज्यों के लोगों ने अपने-अपने तरीके से मनाया साथ ही उन्हें शुभकामना संदेश भी भेजा. बिहार में भी उनके जन्मदिन और देश सेवा के 20 वर्ष पूरे होने पर कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं.