दरभंगा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण और होली के अवसर पर अन्य राज्यों से घर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बैठक की. इस बैठक में कोरोना संक्रम को फैलने से रोकने को लेकर ऑनलाइन बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और बिहार के सभी प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें - कोरोना की दूसरी वेब की आहट से बिहार अलर्ट, CM नीतीश ने सभी DM के साथ बैठक कर दिए कई निर्देश
विभिन्न राज्यों में कोरोना के बढ़ते दर
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के बढ़ते दर से बिहार की तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में 16.2 प्रतिशत, पंजाब में 5.2 प्रतिशत, केरल में 3 प्रतिशत, पूरे देश में 3.2 प्रतिशत कोरोना की वृद्धि दर है. जबकि बिहार में 0.1 प्रतिशत है.
वर्तमान में कोरोना के 436 केस है एक्टिव
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की स्थिति ठीक है लेकिन, कई राज्यों में फिर से कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है. साथ ही होली के अवसर पर लोग घर आते हैं इसलिए सचेत रहने की आवश्यकता है. बिहार के सभी हवाई अड्डा पर कोरोना की जांच कराई जाए इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से आने वाली रेलगाड़ी और बसों के यात्रियों की भी कोरोना की जांच कराई जाए. बैठक में बताया गया कि बिहार में वर्तमान में कोरोना के 436 एक्टिव केस हैं.
47 सेशन साइट पर किया जा रहा है टीकाकरण
'पंचायत के जनप्रतिनिधि के माध्यम से टीकाकरण कराया जा रहा है यह अच्छी बात है. सामाजिक सुरक्षा के सभी पेंशनधारी और सेवानिवृत्त सरकारी लोगों का टीकाकरण कराया जाए.'- नीतीश कुमार, सीएम
यह भी पढ़ें - मास्क पर ज्ञान दे रहे थे सुशील मोदी, खुद उड़ा रहे कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां
उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिला के 21 स्थलों पर कोरोना की निरंतर जांच हो रही है और दरभंगा के 47 सेशन साइट पर टीकाकरण किया जा रहा है. फिलहाल दरभंगा में 09 एक्टिव केस हैं.