दरभंगा: जिले में सदर अस्पताल की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शहर से सटे गंगवारा में सदर अस्पताल का पटना से ऑनलाइन शिलान्यास किया.
करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस अस्पताल में 100 बेड की व्यवस्था है. यह अगले एक साल में बन कर तैयार हो जाएगा.
वर्ष 2013 में निकला था टेंडर
शिलान्यास के मौके पर दरभंगा में मौजूद नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि इस अस्पताल के लिए वे वर्ष 2010 से प्रयासरत थे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में इसका टेंडर निकला था, लेकिन एनडीए की सरकार चली गई. इसकी वजह से ये काम रुक गया.
बरसात के बाद निर्माण कार्य शुरू
उन्होंने कहा कि अब नए सिरे से 100 बेड के अस्पताल के लिए 45 करोड़ का डीपीआर बना है, टेंडर फाइनल हो गया है और काम भी आवंटित हो गया है. बरसात के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और अगले एक साल में पूरा हो जाएगा.
उन्नत सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल
इस अस्पताल में एमआरआई, ऑपेरशन थियेटर, अल्ट्रासाउंड जैसी कई उन्नत सुविधाएं होंगी. पूरे जिले के लोग यहां इलाज के लिए आएंगे. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के बन जाने से गरीब लोगों के इस इलाके में रोज़गार के बड़े अवसर पैदा होंगे.