दरभंगा: जिले के सिटी एसपी ने शनिवार को जनता दरबार लगाया. जिसमे लोगों ने जमीनी विवाद, मारपीट और एटीएम फ्रॉड से जुड़े मामले की शिकायत की. जिसपर नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने सभी थाने के पुलिस पदाधिकारियों को एटीएम फ्रॉड को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं, उन्होंने बैंक और एटीएम के आसपास पेट्रोलिंग गति बढ़ाने का भी आदेश दिया.
'मामले की जांच करने का आदेश दिया'
एटीएम फ्रॉड के शिकार हुए मो. जावेद ने कहा कि कादिराबाद स्थित एचडीएफसी एटीएम से 8000 रुपये की निकासी की थी. जिसके तीन दिन के बाद दोबारा रुपया निकालने गया, तो पता चला कि लगभग पौने दो लाख रुपया की निकासी एटीएम फ्रॉड ने कर ली है. वहीं, जब इस संबंध में विश्वविद्यालय थाना और सिंघवारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने पहुंचा, तो थानाध्यक्ष ने हमे दौड़ाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आज सिटी एसपी के यहां अपना गुहार लगाया, तो उन्होंने न्याय का भरोसा दिलाते हुए विश्वविद्यालय थाना को प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करने का आदेश दिया है.
'तुरंत शुरू कर दे कार्रवाई'
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जनता दरबार में जमीनी विवाद सहित तीन मामले ऐसे आए थे, जो कहीं ना कहीं एटीएम से सस्पेक्टेड ट्रांजैक्शन थे. उन्होंने कहा कि अमूमन ऐसा देखा गया है कि ऐसे मामले में जो हमारे अधीनस्थ अधिकारी हैं, उसे भी कंफ्यूजन होता है कि ऐसे मामले में एफआइआर कहां करें. क्योंकि पीड़ित रहने वाले कहीं के होते है और सस्पेक्टेड एटीएम किसी और थाने में रहता है, तो ऐसे मामले में हम लोगों ने यह कोशिश रखी है कि जो शिकायतकर्ता हैं. उनको किसी प्रकार की परेशानी ना हो. जिसको को लेकर सिटी एसपी ने आदेश दिया है कि इन तीनों ही मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए, तुरंत कार्रवाई शुरू कर दे.