दरभंगा: बिहार विधानसभा के 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव हो रहा है. विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है. इसी कड़ी में एलजेपी के नेता चिराग पासवान ने बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया.
अगले 4 दिन में 50 साल का इतिहास लिखा जाएगा. इस चुनाव में नीतीश कुमार की विदाई तय है. बिहार में शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार का हाल बदहाल है. नीतीश सरकार जानबूझकर युवाओं को पढ़ाना नहीं चाहती है. क्योंकि वह जानते हैं कि वह पढ़-लिख लेगा तो हिसाब मांगेगा: चिराग, सांसद, एलजेपी
बता दें कि बिहार में तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. वहीं, विधान सभा चुनावों के नतीजों का ऐलान 10 नवंबर को किया जाएगा.