दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बीते सोमवार को विवि के शिक्षकों की लिखी दो पुस्तकों का विमोचन किया है. पहली किताब 'सतत सामाजिक विकास' शैलेश कुमार सिंह, एच.के सिंह और संजय कुमार पासवान ने लिखी है. जबकि, दूसरी पुस्तक 'महिला सशक्तिकरण' इन्हीं तीन लेखकों की संपादित पुस्तक है, जिसमें कुल 12 आलेख शामिल किए गए हैं.
शिक्षकों की पुस्तकों से होगा सभी को फायदा
पुस्तकों के विमोचन के अवसर पर कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विवि के शिक्षक शिक्षण से समय निकाल कर अपने अनुभव और संचित ज्ञान को अगर पुस्तक के रूप में सामने लाते हैं, तो इससे न सिर्फ छात्रों और शोधार्थियों बल्कि समाज के आम लोगों को भी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि यह सराहनीय कार्य है.
ललित नारायण मिथिला विवि में शोध को दिया जाएगा बढ़ावा
कुलपति ने कहा कि विवि में शोध को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि विद्यार्थी नए-नए विषयों पर शोध कर सकें और इसका लाभ न सिर्फ उन्हें मिले बल्कि वह विवि की ज्ञान संपदा में भी वृद्धि कर सकें. उन्होंने कहा वे विद्यार्थियों को नए-नए विषयों में शोध करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.