ETV Bharat / state

दरभंगा में 33 केंद्रों पर होगी BPSC 65वीं की PT परीक्षा, प्रशासन पूरी तरह तैयार - दरभंगा डीएम

बिहार के सभी जिलों में मंगलवार को बीपीएससी 65वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) होगी. इसको लेकर दरभंगा में प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. यहां 33 केंद्र बनाए गए हैं.

जानकारी देते जिलाधिकारी
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 10:37 PM IST

दरभंगा: बिहार लोक सेवा आयोग की 65वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 15 अक्टूबर को आयोजित होगी. इसको लेकर दरभंगा में 33 केंद्र बनाए गए हैं. मंगलवार को होने वाली परीक्षा संचालन को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने एक बैठक की. समाहरणालय के अंबेडकर सभागार में हुई बैठक में कदाचार और पूर्ण रूप से स्वच्छ परीक्षा के आयोजन को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए.

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी ने कहा कि संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा पूर्ण स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न करायी जाएगी. किसी भी परीक्षार्थी को आयोग द्वारा अनुमोदित प्रवेश पत्र, पहचान-पत्र के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के चिट-पूर्जा, इलेक्ट्रोनिक उपकरण, मोबाइल, घड़ी आदि परीक्षा केन्द्र के अन्दर नहीं ले जाने दिया जाएगा.

  • परीक्षा का समय- दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक
  • रिपोर्टिंग टाइम- 11 बजे

होगी सघन चेकिंग- डीएम
वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा गेट पर ही बारीकी से शारीरिक जांच की जाएगी. महिला परीक्षार्थियों की जांच अलग घेरा बनाकर महिला दण्डाधिकारी और महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा की जाएगी. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी. वहीं, उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल के साथ दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम दो घंटे पूर्व आवंटित परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर अपने दायित्वों का तत्परता पूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करेंगे.

जानकारी देते जिलाधिकारी

बीपीएससी ने जारी की है गाइडलाइन...
जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा संचालन के संदर्भ में निर्गत अनुदेश पुस्तिका में स्पष्ट गाइडलाइन दी है. इस अनुदेश पुस्तिका को अच्छी तरह से अध्ययन कर लिया जाए. जिलाधिकारी द्वारा सभी केन्द्र अधीक्षकों एवं दण्डाधिकारियों को आगाह किया गया कि यह परीक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह एक संवेदनशील कार्य है, इसमें थोड़ी भी लापरवाही बड़ी घटना का रूप ले सकती है. इसलिए सभी पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरतें.

परीक्षार्थियों के लिए दिशा निर्देश

  1. अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट पर केवल छह अंकों का रौल नंबर लिखना है.
  2. रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखना है.
  3. ओएमआर सीट पर व्हाइटनर या इरेजर का उपयोग नहीं करना है.
  4. छात्रों को केंद्र पर ई- प्रवेश पत्र के साथ केवल ब्लू या ब्लैक बॉल प्वाइंट कलम ही लेकर जाने की अनुमति दी गई है.
  5. मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, कैलकुलेटर मिलने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.
  6. अभ्यर्थी को अपना फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, इपिक, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि परीक्षा केंद्र पर पहचान के रूप में देना होगा.

दरभंगा: बिहार लोक सेवा आयोग की 65वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 15 अक्टूबर को आयोजित होगी. इसको लेकर दरभंगा में 33 केंद्र बनाए गए हैं. मंगलवार को होने वाली परीक्षा संचालन को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने एक बैठक की. समाहरणालय के अंबेडकर सभागार में हुई बैठक में कदाचार और पूर्ण रूप से स्वच्छ परीक्षा के आयोजन को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए.

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी ने कहा कि संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा पूर्ण स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न करायी जाएगी. किसी भी परीक्षार्थी को आयोग द्वारा अनुमोदित प्रवेश पत्र, पहचान-पत्र के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के चिट-पूर्जा, इलेक्ट्रोनिक उपकरण, मोबाइल, घड़ी आदि परीक्षा केन्द्र के अन्दर नहीं ले जाने दिया जाएगा.

  • परीक्षा का समय- दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक
  • रिपोर्टिंग टाइम- 11 बजे

होगी सघन चेकिंग- डीएम
वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा गेट पर ही बारीकी से शारीरिक जांच की जाएगी. महिला परीक्षार्थियों की जांच अलग घेरा बनाकर महिला दण्डाधिकारी और महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा की जाएगी. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी. वहीं, उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल के साथ दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम दो घंटे पूर्व आवंटित परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर अपने दायित्वों का तत्परता पूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करेंगे.

जानकारी देते जिलाधिकारी

बीपीएससी ने जारी की है गाइडलाइन...
जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा संचालन के संदर्भ में निर्गत अनुदेश पुस्तिका में स्पष्ट गाइडलाइन दी है. इस अनुदेश पुस्तिका को अच्छी तरह से अध्ययन कर लिया जाए. जिलाधिकारी द्वारा सभी केन्द्र अधीक्षकों एवं दण्डाधिकारियों को आगाह किया गया कि यह परीक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह एक संवेदनशील कार्य है, इसमें थोड़ी भी लापरवाही बड़ी घटना का रूप ले सकती है. इसलिए सभी पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरतें.

परीक्षार्थियों के लिए दिशा निर्देश

  1. अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट पर केवल छह अंकों का रौल नंबर लिखना है.
  2. रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखना है.
  3. ओएमआर सीट पर व्हाइटनर या इरेजर का उपयोग नहीं करना है.
  4. छात्रों को केंद्र पर ई- प्रवेश पत्र के साथ केवल ब्लू या ब्लैक बॉल प्वाइंट कलम ही लेकर जाने की अनुमति दी गई है.
  5. मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, कैलकुलेटर मिलने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.
  6. अभ्यर्थी को अपना फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, इपिक, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि परीक्षा केंद्र पर पहचान के रूप में देना होगा.
Intro:बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 65 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा कल दिन के 12 बजे अपराह्न 02 बजे अपराह्न तक होगी। जिसको लेकर दरभंगा जिला में 33 केन्द्र बनाये गए। जिले में कल होने वाली परीक्षा संचालन को लेकर जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित अंबेडकर सभागार में परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर एक बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा है कि संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा पूर्ण स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न करायी जायेगी। किसी भी परीक्षार्थी को आयोग द्वारा अनुमोदित प्रवेश पत्र, पहचान-पत्र के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के चिट पूर्जा, इलेक्ट्रोनिक उपकरण, मोबाइल, घड़ी आदि परीक्षा केन्द्र के अन्दर नही ले जाने दिया जायेगा।

वही जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा गेट पर ही बारीकी से शारीरिक जाँच की जायेगी। वही महिला परीक्षार्थियों की जाँच अलग घेरा बनाकर महिला दण्डाधिकारी व महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा की जायेगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। वही उन्होंने कहा कि परीक्षा कन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल के साथ दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम दो घंटे पूर्व आवंटित परीक्षा केन्द्र पर पहुँच कर अपने दायित्वों का तत्परता पूर्वक निर्वह्न सुनिश्चित करेंगे।


वही जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा संचालन के संदर्भ में निर्गत अनुदेश पुस्तिका में स्पष्ट गाईडलाइन दिया गया है। इसलिए इस अनुदेश पुस्तिका को अच्छी तरह से अध्ययन कर ली जाये। जिलाधिकारी द्वारा सभी केन्द्राधीक्षकों एवं दण्डाधिकारियों को आगाह किया गया कि यह परीक्षा अत्यत महत्वपूर्ण है। यह एक संवेदनशील कार्य है, इसमें थोड़ी भी लापरवाही बड़ी घटना का रूप ले सकती है। इसलिए सभी पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरतें। वही जिलाधिकारी ने सभी केन्द्राधीक्षकों को वीक्षकों एवं कर्मियों के साथ बैठक करके उन्हें परीक्षा की संवेदनशीलता से अवगत कराने का निदेश दिया है। वही उन्होंने कहा है कि परीक्षा केन्द्र के अंदर कोई भी व्यक्ति चाहे वह वीक्षक हो या अन्य कर्मी, मोबाईल या अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक उपकरण, घड़ी, कैमरा आदि नहीं ले जायेंगे। इस अनुदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने की जवाबदेही सभी केन्द्राधीक्षकों एवं दण्डाधिकारियों की होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने हेतु स्टैटिक के साथ-साथ फ्लाईंग स्क्वैड की भी तैनाती की गई है, जो आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न करायेगे।

Byte -------------------डॉ त्यागराजन, जिलाधिकारीBody:noConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.