दरभंगा: कोरोना महामारी के दौरान अपने बीमार पिता को हरियाणा के गुरुग्राम से दरभंगा तक साइकिल पर बिठा कर लाने वाली बहादुर बेटी ज्योति को सम्मानित किए जाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से ज्योति को मिथिला पाग पहनाकर और शॉल देकर सम्मानित किया गया.
बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री डॉ. धर्मशिला गुप्ता ने कहा कि ज्योति ने बहुत ही बहादुरी का काम किया है. इन्होंने मिथिला का मान बढ़ाया है. इनका जितना भी सम्मान किया जाए वह कम है. साथ ही उन्होंने कहा कि सांसद गोपालजी ठाकुर ने ज्योति को वीरता पुरस्कार दिए जाने की मांग की है. वो भी इस मांग का समर्थन करती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से ज्योति के साथ उसके पूरे परिवार की उन्नति के लिए काम किया जा रहा है.
ज्योति को सम्मानित करने का सिलसिला जारी
बता दें कि इन दिनों ज्योति देश-दुनिया में मीडिया की सुर्खी बनी हुई है. अलग-अलग राजनीतिक और सामाजिक संगठनों की ओर से ज्योति को सम्मानित करने का सिलसिला चल रहा है.