मधुबनी: पूर्व मंत्री सह झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा के प्रयास से अमेरिका मैथिली मंच के द्वारा झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में 10 और दरभंगा स्थित विवेकानंद कैंसर एंड मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर: बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
विधायक नीतीश मिश्रा ने बताया ‘मेरे अनुरोध पर अमेरिका मैथिली मंच के द्वारा 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं. जिसे सभी अंतर्राष्ट्रीय औपचारिकताएं को पूरा करते हुए भारत लाने का कार्य दृष्टि संस्था के द्वारा किया गया है.’
बता दें कि कोरोना के दूसरे लहर की रफ्तार कम जरूर हुई है. लेकिन इसका कहर अभी थमा नहीं है. इस लहर अस्पताल में बेड और समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिलने से कई मरीजों की मौत भी हो गई. अब कोरोना की तीसरी लहर भी संभावित है. लिहाजा अस्पतालों में सुविधाएं दुरुस्त की जा रही है.