दरभंगा: समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम संत राम मीणा ने शनिवार को दरभंगा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. स्टेशन पर घुम कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई. साथ ही अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.
एडीआरएम संत राम मीणा मीडिया से बात करते हुए कहा कि रेलवे सफाई की व्यवस्था पर खास ध्यान दे रही है. दरभंगा रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक की बोतल क्रश करने और हेल्थ चेक-अप के लिए लगी मशीनों का लोग उपयोग नहीं कर रहे हैं. इसको लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. लापरवाह कर्मियों को सस्पेंड किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सात निश्चय योजना में भ्रष्टाचार को लेकर 10 मुखिया नपे, 5 साल तक नहीं लड़ पाएंगे चुनाव
दरभंगा स्टेशन को मिला है ए वन श्रेणी
बता दें कि दरभंगा पूर्व मध्य रेल के सर्वाधिक आय देने वाले स्टेशनों में से एक है. इसे ए वन दर्जा प्राप्त है. इसके बावजूद इस स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता पर हमेशा सवाल खड़े होते रहे हैं. वहीं, एडीआरएम के निरीक्षण के बाद रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.