ETV Bharat / state

दरभंगा: DM बोले- दोषी चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई, गलत ब्लड चढ़ाने से हुई थी महिला की मौत - दरभंगा में प्रसव के दौरान महिला की मौत

दरभंगा में डीएम ने दोषी चिकित्सक और कर्मी पर कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को अनुशंसा भेज दी है. बता दें 17 मई को गलत ब्लड चढ़ाने से महिला की मौत हो गई थी.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 9:10 PM IST

दरभंगा: मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के गायनी विभाग में पिछले दिनों इलाजरत एक महिला मरीज की कथित तौर पर गलत ब्लड चढ़ा देने से मौत हो गई थी. इस मामले में डीएम ने घटना की जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित की थी. जांच प्रतिवेदन के आलोक में कुल 5 चिकित्सकों और कर्मियों पर दोष सिद्ध हुआ है. इसमें अस्पताल के गायनी वार्ड में उक्त अवसर पर ड्यूटी में तैनात एक डॉक्टर, एक अटेंडेंट, ब्लड बैंक के इंचार्ज और ब्लड बैंक के ही दो अटेडेंड के नाम शामिल हैं.

17 मई को किया गया था भर्ती
बता दें 17 मई को गंगा देवी को प्रसव के लिए डीएमसीएच के गायनी विभाग में भर्ती कराया गया था. जहां गंगा देवी ने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया था. इस दौरान डॉक्टरों ने गंगा देवी के परिजन को खून लाने को कहा. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल स्थित ब्लड बैंक से खून लाकर डॉक्टर को दिया.

जांच में दोषी पाए गए चिकित्सक
डॉक्टर ने जैसे ही गंगा देवी को ब्लड चढ़ाना शुरू किया. उसकी तबियत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई. जिसके बाद से ही यहां के राजनितिक पार्टी दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आंदोलन चला रहे थे. जांच प्रतिवेदन में पांच चिकित्सक और कर्मी दोषी पाए गए हैं. डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया है कि उक्त महिला मरीज के चिकित्सा में चिकित्सक और कर्मियों की ओर से लापरवाही बरते जाने की बातें उजागर हुई है.

darbhanga
जानकारी देते डीएम

कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई
डीएम ने बताया कि घटना की जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित की गयी थी. मंगलवार को प्राप्त जांच प्रतिवेदन में पांच चिकित्सकों और कर्मियों पर दोष सिद्ध हुआ है. उन्होंने कहा कि घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए सरकार को अनुशंसा भेज दी गई है. साथ ही भविष्य में ऐसी लापरवाही ना हो, इसके लिए डीएमसीएच प्रशासन को सख्त निर्देश दिया गया है.

दरभंगा: मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के गायनी विभाग में पिछले दिनों इलाजरत एक महिला मरीज की कथित तौर पर गलत ब्लड चढ़ा देने से मौत हो गई थी. इस मामले में डीएम ने घटना की जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित की थी. जांच प्रतिवेदन के आलोक में कुल 5 चिकित्सकों और कर्मियों पर दोष सिद्ध हुआ है. इसमें अस्पताल के गायनी वार्ड में उक्त अवसर पर ड्यूटी में तैनात एक डॉक्टर, एक अटेंडेंट, ब्लड बैंक के इंचार्ज और ब्लड बैंक के ही दो अटेडेंड के नाम शामिल हैं.

17 मई को किया गया था भर्ती
बता दें 17 मई को गंगा देवी को प्रसव के लिए डीएमसीएच के गायनी विभाग में भर्ती कराया गया था. जहां गंगा देवी ने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया था. इस दौरान डॉक्टरों ने गंगा देवी के परिजन को खून लाने को कहा. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल स्थित ब्लड बैंक से खून लाकर डॉक्टर को दिया.

जांच में दोषी पाए गए चिकित्सक
डॉक्टर ने जैसे ही गंगा देवी को ब्लड चढ़ाना शुरू किया. उसकी तबियत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई. जिसके बाद से ही यहां के राजनितिक पार्टी दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आंदोलन चला रहे थे. जांच प्रतिवेदन में पांच चिकित्सक और कर्मी दोषी पाए गए हैं. डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया है कि उक्त महिला मरीज के चिकित्सा में चिकित्सक और कर्मियों की ओर से लापरवाही बरते जाने की बातें उजागर हुई है.

darbhanga
जानकारी देते डीएम

कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई
डीएम ने बताया कि घटना की जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित की गयी थी. मंगलवार को प्राप्त जांच प्रतिवेदन में पांच चिकित्सकों और कर्मियों पर दोष सिद्ध हुआ है. उन्होंने कहा कि घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए सरकार को अनुशंसा भेज दी गई है. साथ ही भविष्य में ऐसी लापरवाही ना हो, इसके लिए डीएमसीएच प्रशासन को सख्त निर्देश दिया गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.